मंगलवार की देर रात गाजा के एक अस्पताल में रॉकेट से हमला हुआ. इस हमले में करीब 500 लोगों की मारे जाने की खबर है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि गाजा सिटी के एक अस्पताल पर इजराइल के एक हवाई हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गयी है.
हमले के वक्त अल-अहली अस्प्ताल में सैकड़ों लोगों ने शरण ली हुई थी. ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को भेजी गयी तस्वीरों में अस्पताल के हॉल में आग लगी हुई, टूटे हुए कांच और क्षत-विक्षत शव देखे गए. हालांकि, इस घटना से इजराइली सेना ने अपना हाथ होने की बात को नकार दिया है.
इजराइली सेना ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह हमला फिलिस्तीन ने ही किया है. साथ ही इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इस हमले में फिलिस्तीन ने अपने ही लोगों को मारा है.
बता दें कि इन तमाम घटनाक्रम के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि मैं गाजा के अल अहली अरब अस्पताल में विस्फोट और उसके परिणामस्वरूप जीवन की भयानक क्षति से नाराज और गहरा दुखी हूं.
साथ ही उन्होंने बताया कि इस खबर को सुनने के तुरंत बाद, मैंने जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय से बात की, और इज़राइल के प्रधान मंत्री नेतन्याहू और मेरी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया है कि वास्तव में क्या हुआ, इसके बारे में जानकारी एकत्र करना जारी रखें.
उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका संघर्ष के दौरान नागरिक जीवन की सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खड़ा है और हम इस हमले में मारे गए या घायल हुए मरीजों, चिकित्सा कर्मचारियों और अन्य निर्दोष लोगों पर शोक व्यक्त करते हैं.
इस बीच फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और पश्चिम एशियाई नेताओं के साथ बुधवार को होने वाली बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि गाजा के एक अस्पताल पर इजराइली हमले के विरोध में राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने यह फैसला किया है.
राष्ट्रपति महमूद अब्बास को जॉर्डन के अम्मान में बुधवार को प्रस्तावित बैठक में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ शामिल होना था.
इस बैठक में उन्हें अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ इजराइल-हमास युद्ध के ताजा हालात पर चर्चा करनी थी. हमास के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा के अस्पताल पर हमले में 500 से अधिक लोग मारे गए हैं.