इजरायल ने गाजा पर फिर बरसाए बम, विश्व समुदाय से शांति की अपील के बीच एक सप्ताह से जारी है संघर्ष

Israel-Palestine conflict latest update: इजरायल फ्लिस्तीन के बीच जारी तनाव और हिंसा की शुरूआ हुए एक सप्ताह बीत चुका है लेकिन अभी भी तनाव जारी है. ताजा मामले में इजरायल ने गाजा में दर्जनों हवाई हमले किए हैं. इसके विपरीत हमास के आतंकवादी समूह ने भी इजरायल के शहरों पर अपने रॉकेट हमलों को जारी रखा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 11:56 AM
an image

इजरायल फ्लिस्तीन के बीच जारी तनाव और हिंसा की शुरूआ हुए एक सप्ताह बीत चुका है लेकिन अभी भी तनाव जारी है. ताजा मामले में इजरायल ने गाजा में दर्जनों हवाई हमले किए हैं. इसके विपरीत हमास के आतंकवादी समूह ने भी इजरायल के शहरों पर अपने रॉकेट हमलों को जारी रखा है.

युद्धविराम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन इजरायल और गाजा के सत्तारूढ़ हमास के बीच जारी दशकों पुरानी दुश्मनी का फिलहाल कोई अंत होता नहीं दिखाई दे रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने मुताबिक गाजा शहर के सड़कों, सुरक्षा भवनों आतंवादियों के प्रशिक्षण शिविरों और घरों को निशाना बना कर इजरायल ने हमला किया. बमबारी की है. फिलिस्तीनी एन्क्लेव के कई हिस्सों में रात भर विस्फोटों की आवाज गूंजती रही.

हमले को लेकर इजरायली सेना ने कहा कि आधी रात के बाद इजरायल के दो शहरों बेशेर्बा और अश्कलोन में गाजा के रॉकेट बैराज से रॉकेट दागे गये. इसके बाद इजरायल के लड़ाकू विमानों ने गाजा में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया. इस हालांकि इस हमले में दोनों ही ओर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Also Read: Israel-Palestine Conflict : बाइडेन और नेतन्याहू के बीच हुई बात, इजरायली पीएम ने अमेरिका से कहा ‘थैक्स’

इससे पहले रविवार को गाजा के कई घरों में इजरायल ने हवाई हमले किए थे. फ्लिस्तीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस हमले में 10 बच्चों सहित 42 लोग मारे गये थे. इश हमले के बाद विश्व की चिंता लगातार बढ़ रही है, पर इन सबके बीच दोनों ही ओर से हमले जारी हैं.

दोनों ही देशों के बीच तनाव को कम कर करने को लेकर अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने ट्वीट कर कहा कि “सभी पक्षों को तनाव कम करने की जरूरत है – हिंसा तुरंत समाप्त होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने मिस्र के विदेश मंत्री के साथ इजरायल, गाजा और में चल रही हिंसा के बारे में बात की.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रविवार को हुई बैठक में संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि उसने इज़राइल, फिलिस्तीनियों और अन्य लोगों को स्पष्ट कर दिया है कि वह संघर्ष विराम के लिए समर्थन करने के लिए तैयार है. जबकि इजरायल के प्रधाननमंत्री प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में इजरायल का अभियान पूरी तरह से जारी है. साथ ही कहा की हम इसराइल के नागरिकों के लिए शांति और शांति बहाल करने के लिए, जब तक आवश्यक हो, अब तक कार्य कर रहे हैं.

Also Read: हमास की कमर तोड़ना चाहता है इजराइल, खड़ी कर रहा है सीमा पर सेना, जानिए कौन हैं फलस्तीन के मददगार

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version