Israel-Palestine Conflict : बाइडेन और नेतन्याहू के बीच हुई बात, इजरायली पीएम ने अमेरिका से कहा ‘थैक्स’

Israel Palestine Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने गाजा की स्थिति को लेकर बातचीत की है. बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत के दौरान हमास के मिसाइल हमलों के जवाब में गाजा में इजराइली हमलों के प्रति ‘‘पूरा समर्थन'' व्यक्त किया, लेकिन हमलों में आम नागरिकों के हताहत होने और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.

By Agency | May 16, 2021 10:46 AM
an image
  • बाइडेन और नेतन्याहू के बीच फोन पर हुई बात

  • बाइडेन ने गाजा में पत्रकारों, आम नागरिकों को लेकर जताई चिंता

  • इजरायली पीएम ने अमेरिका से कहा ‘शुक्रिया’

Israel Palestine Conflict: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने गाजा की स्थिति को लेकर बातचीत की है. बाइडेन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ फोन पर बातचीत के दौरान हमास के मिसाइल हमलों के जवाब में गाजा में इजराइली हमलों के प्रति ‘‘पूरा समर्थन” व्यक्त किया, लेकिन हमलों में आम नागरिकों के हताहत होने और पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.

व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडेन ने शनिवार को हुई बातचीत के दौरान इजराइल में अंतरसांप्रदायिक हिंसा और वेस्ट बैंक में बढ़ते तनाव पर ‘‘गहरी चिंता” जताई. बाइडेन और नेतन्याहू ने यरूशलम पर भी चर्चा की और इस दौरान बाइडेन ने कहा कि यह ‘‘सभी धर्मों एवं पृष्ठभूमियों के लोगों के लिए एक साथ मिलकर शांति से रहने की जगह होनी चाहिए”.

Also Read: हमास की कमर तोड़ना चाहता है इजराइल, खड़ी कर रहा है सीमा पर सेना, जानिए कौन हैं फलस्तीन के मददगार

बाइडन ने राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ भी फोन पर पहली बार बातचीत की, जिसमें उन्होंने हमास से इजराइल पर रॉकेट हमले रोकने की अपील की. व्हाइट हाउस ने बताया कि बाइडन ने ‘‘फलस्तीनी लोगों को सक्षम बनाने की खातिर कदम उठाने के लिए अपना समर्थन जताया, ताकि वे गरिमा, सुरक्षा एवं स्वतंत्रता के साथ जी सकें और उन्हें आर्थिक अवसर मिल सकें, जिसके वे हकदार हैं”.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version