इजराइल ने बुधवार को हवाई हमले में गाजा सिटी में एक बहुमंजिला इमारत को जमींदोज कर दिया.
| pti
इस घटना से इजराइल और हमास के बीच चल रहा संघर्ष और भड़क सकता है.
| pti
फलस्तीन के गाजा पट्टी शहर से पिछले तीन दिनों में 1500 से ज्यादा रॉकेट दागने वाले उग्रवादी गुट हमास के खिलाफ इजरायल की सेना ने जोरदार पलटवार किया है.
| pti
जवाबी कार्रवाई में हमास को तगड़ा झटका लगा है और उसके 11 कमांडर मारे गए हैं.
| pti
इजराइल के टीवी चैनलों पर इमारत के गिरने के फुटेज दिखाए गए.
| pti
वहीं विशेषज्ञों ने आशंका जतायी है कि गाजा के उग्रवादी, हमले के जवाब में कई रॉकेट दागेंगे.
| pti
गाजा में मंगलवार को एक इमारत पर हमले के बाद हमास के उग्रवादियों ने तेल अवीव शहर को निशाना बनाकर कई हवाई हमले किए थे.
| pti
इजराइल और फलस्तीनी चरमपंथियों में बढ़ते तनाव के बीच भारत ने सभी हिंसक गतिविधियों, खासकर गाजा से किए गए रॉकेट हमलों की निंदा की है.
| pti
गाजा से फलस्तीनी चरमपंथियों की ओर से किए गए रॉकेट हमले में इजराइल में 30 वर्षीय भारतीय महिला सौम्या संतोष की मौत हो गई.
| pti
केरल के इदुक्की जिले की रहने वाली संतोष दक्षिण इजराइल के तटीय शहर एशकेलोन में एक बुजुर्ग महिला की देखभाल का काम करती थी.
| pti
इजरायल और फलस्तीनी उग्रवादी गुट हमास के बीच तनाव गहराता जा रहा है
| pti