12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Palestine Conflict : इजरायल में हालात बेकाबू, अब तक 65 की मौत, राष्ट्रपति ने दी गृह युद्ध की चेतावनी

israel palestine conflict latest update :गाजा में फ्लिीस्तीनी आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद देश में उपजे आक्रोश और भय के बीच इजरायल के राष्ट्रपति ने देश में यहुदियों और अरबी लोगों के बीच गृह युद्ध की चेतावनी दी है. फ्लिीस्तीनी आतंकवादियों के हमले के बाद इजरायली जनता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

गाजा में फ्लिीस्तीनी आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद देश में उपजे आक्रोश और भय के बीच इजरायल के राष्ट्रपति ने देश में यहुदियों और अरबी लोगों के बीच गृह युद्ध की चेतावनी दी है. फ्लिीसतीनी आतंकवादियों के हमले के बाद इजरायली जनता सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

इस बीच इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे तनाव के कारण गाजा में मौत का आंकड़ा 65 तक पहुंच गया है. अलजजीरा के मुताबिक गाजा पट्टी पर भारी बमबारी जारी है. हमास समूह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया की गाजा शहर के कमांडर बासेम इस्सा की हमले में मौत हो चुकी है.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जबकि 86 बच्चे और 39 महिलाओं समेत 365 लोग घायल हुए हैं. ताजा हमले में मरनेवालों में एक भारतीय भी शामिल है. इजरायली सेना का मुताबिक बुधवार सुबह इजरायल में 180 रॉकेट दागे गये जिसमें से 40 गाजा में गिरे हैं.

Also Read: हमास ने रिहायशी इलाकों में दागे 100 ज्यादा रॉकेट, हमले में भारतीय महिला समेत 28 की मौत, 2014 से भी बड़े हमले की तैयारी में इजराइल

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि यह संघर्ष युद्ध की ओर बढ़ रहा है. मध्य पूर्व में संयुक्त राष्ट्र के समन्वयक टोर वेस्टलैंड ने दोनों पक्षों को बुलाया था. उन्होनें दोनो पक्षों से कहा था कि दोनों की पक्ष डिएस्केलेशन की जिम्मेदारी ले और इस विनाश को रोकें क्योंकि इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है.

इजराइली मीडिया के मुताबिक राजनीतिक और धार्मिक नेताओं की शांति की अपील, पुलिस के प्रयास और सामुहिक गिरफ्तारियों के कारण हिंसा थोड़ी कम तो जरूर हुई है पर, जिन शहरों में विभिन्न जातिय समूह के लोग रहते हैं वहां पर दगें हुए हैं. हिंसा में कुछ लोगों की मौत भी हुई है.

सोमवार को इस्लामिक हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों द्वारा सीमा पार से रॉकेटों के मोर्टार दागे जाने के बाद गाजा के एक इजरायली हवाई बैराज पर अरब अल्पसंख्यक सदस्यों के समर्थन में फ्लिीस्तीनियों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था. इसके कारण यहां संघर्ष भी हुआ था.

Also Read: फिलिस्तीन की गाजापट्टी में इजरायली हमले में 9 बच्चों समेत 20 की मौत, पीएम नेतन्याहू ने दी चेतावनी

विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में लोड के तेल अवीव उपनगर में एक धार्मिक स्थल और कारों को आग के हवाले कर दिया गया था. कई जगहों पर मोटर चालकों पर पत्थरबाजी की गयी थी. साथ ही उत्तरी हेफा बंदरगाह पर फ्लिसतीनी झंडा लहराते हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ हाथापाई की थी. इजरायल के गाजा में फ्लिीस्तीनी आतंकवादियों की गोलीबारी तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें