PHOTOS: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें

इजराइल सरकार ने रविवार को हमास के खिलाफ युद्ध की औपचारिक घोषणा करते हुए आतंकवादी समूह के अप्रत्याशित हमलों का बदला लेने के लिए अहम सैन्य कदम उठाने को मंजूरी दी. वहीं, हमास के आतंकवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना जारी रखा है.

By Agency | October 9, 2023 6:57 PM
undefined
Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 16

इजराइल और हमास के बीच भीषण संघर्ष चल रहा है. वहीं हमास की सैन्य और शासन क्षमता को नष्ट करने के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऐलान के बीच इजराइल की सेना ने आज यानी सोमवार को गाजा पट्टी पर हवाई हमले तेज कर दिए. इजराइल ने अपनी सबसे शक्तिशाली टैंक को गाजा में तैनात कर दिया है. वहीं, हमास के आतंकवादियों की तलाश में अपने जवानों को दक्षिण की तरफ रवाना कर दिया.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 17

इजराइल सरकार ने रविवार को हमास के खिलाफ युद्ध की औपचारिक घोषणा करते हुए आतंकवादी समूह के अप्रत्याशित हमलों का बदला लेने के लिए अहम सैन्य कदम उठाने को मंजूरी दी. वहीं, हमास के आतंकवादियों ने भी इजराइल पर रॉकेट दागना जारी रखा है, जिससे यरूशलम से लेकर तेल अवीव तक हवाई हमलों के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज रहे हैं.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 18

इजराइल और हमास के बीच ताजा संघर्ष में दोनों पक्षों के मृतकों की संख्या 1200 के पार चली गई है और हजारों लोग घायल हुए हैं. इजराइल में लगभग 700 लोगों के, जबकि गाजा पट्टी में करीब 500 फलस्तीनियों के मारे जाने की खबर है.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 19

फलस्तीनी आतंकवादी समूहों ने इजराइल के 130 लोगों को बंधक बनाने का दावा किया है. इस बीच, इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा की ‘पूर्ण घेराबंदी’ का आदेश देते हुए कहा है कि अधिकारी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप कर दें और वहां भोजन तथा ईंधन आपूर्ति रोक दें.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 20

PTI

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 21

उधर, इजराइली टैंक और ड्रोन आतंकवादी घुसपैठ रोकने की कोशिशों के तहत सीमा बाड़ पर खुले स्थानों की रक्षा करते नजर आए. हगारी ने बताया कि 24 सीमावर्ती समुदायों में से 15 को क्षेत्र से निकाला जा चुका है और बाकियों को अगले 24 घंटों में वहां से निकाले जाने की उम्मीद है.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 22

इससे पहले, हमास के प्रवक्ता अब्देल-लतीफ अल-कानौआ ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को फोन पर बताया कि समूह के लड़ाकों ने गाजा के बाहर लड़ाई जारी रखी है और सोमवार सुबह कुछ और इजराइलियों को बंधक बना लिया है.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 23

अल-कानौआ ने कहा कि समूह का लक्ष्य इन बंधकों के बदले में इजराइल की हिरासत में मौजूद सभी फलस्तीनी कैदियों को आजाद कराना है.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 24

इस बीच, इजराइल की सेना ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में एक हजार से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया, जिससे क्षेत्र के पूर्वोत्तर हिस्से में मौजूद बेत हनून कस्बे का ज्यादातर भाग जमींदोज हो गया.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 25

हगारी ने कहा कि हमास बेत हनून कस्बे का इस्तेमाल इजराइल के खिलाफ हवाई हमलों को अंजाम देने के लिए कर रहा है. उन्होंने बताया कि रिजर्व में रखे गए तीन लाख से अधिक बलों को बुलाया गया है और इजराइल गाजा पट्टी में हमास का शासन समाप्त करके रहेगा.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 26

इजराइली सेना के एक प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकन ने एक वीडियो संदेश में कहा, “हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि हमास के पास इजराइल को निशाना बनाने के लिए कोई सैन्य क्षमता नहीं बचे. इसके साथ ही हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास गाजी पट्टी पर शासन करने के लायक न रहे.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 27

इजराइली सैनिक सीमा को सुरक्षित करने और दक्षिणी इजराइली इलाकों से आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए सोमवार को भी लड़ रहे हैं.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 28

ऑस्ट्रिया ने फलस्तीनी इलाकों में विकास सहायता रोकी. ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री का कहना है कि इजराइल पर हमास के हमले के बाद उनका देश फलस्तीनी क्षेत्रों के लिए विकास सहायता रोकेगा.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 29

आतंकवादी समूह हमास के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि वे इजरायल से सभी फलस्तीनी कैदियों को आजाद और वेस्ट बैंक व यरूशलम, विशेष रूप से अल-अक्सा मस्जिद में इजराइली मौजूदगी को खत्म करना चाहते हैं.

Photos: हमास को नेस्तनाबूत करने पर तुला इजराइल, गाजा पट्टी पर भीषण हमला, देखें तस्वीरें 30

इजराइल में हमास के हमले में थाइलैंड के 12 लोगों की मौत, नेपाल के 10 लोगों की मौत, खबर है कि अमेरिका के 10 लोगों की भी हमास के हमले में मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version