Israel Palestine War: आतंकवादी संगठन हमास और इजरायल के बीच भीषण लड़ाई जारी है. इजराइल के हमलों से गाजा में तबाही मची है. बड़ी-बड़ी इमारतें ताश के पत्तों की तरह बिखर रही है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल और हमास की जंग में अब तक दोनों ओर से मिलाकर करीब 1300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों में इजरायल के 700 से ज्यादा और गाजा करीब 6 सौ लोगों की मौत हुई है. अपने हमलों के दौरान हमास के लड़ाकों ने कई इजराइली नागरिकों को बंदी बना लिया है.
पीढ़ियों तक सुनाई देगी हमलों की गूंज- नेतन्याहू
इधर, हमास के खिलाफ इजराइल का हमला लगातार जारी है. गाजा पट्टी पर इजराइली रॉकेट और लड़ाकू विमान लगातार अटैक कर रहे हैं. इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के अप्रत्याशित हमले के जवाब में गाजा पट्टी पर इजराइल का भीषण हमला अभी तो शुरू हुआ है. नेतन्याहू ने राष्ट्रीय स्तर पर टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में यह बात कही है. बता दें, इजराइल का गाजा पर हमला तीसरे दिन भी जारी रहा. नेतन्याहू ने कहा है कि हमने हमास पर हमला करना अभी तो शुरू ही किया है. हम आने वाले दिनों में अपने दुश्मनों के साथ जो करेंगे, उसकी गूंज कई पीढ़ियों तक सुनाई देगी.
दिल्ली में इजराइल दूतावास की सुरक्षा बढ़ाई गई
इजराइल हमास जंग के बीच दिल्ली पुलिस ने भारत में इजराइली दूतावास और चाबड़ हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि नयी दिल्ली में इजराइली दूतावास और मध्य दिल्ली के चांदनी चौक स्थित चाबड़ हाउस के आसपास तैनात स्थानीय पुलिस को कड़ी निगरानी बनाए रखने का निर्देश दिया गया है.
-
अब तक 1300 से अधिक लोगों की हुई मौत
-
अमेरिका के नौ और थाइलैंड के 12 लोगों की मौत
-
नेपाल के 10 छात्रों की मौत के बाद छात्रों ने वीडियो संदेश भेजकर मदद की लगायी गुहार
-
अमेरिका में इस्राइल और फिलीस्तीनी समर्थकों ने जगह-जगह निकाली रैली
-
ऑस्ट्रिया ने फिलीस्तीन में रोकी सहायता, जर्मनी सहायता की करेगा समीक्षा
-
हमास के कई परिचालन मुख्यालय तबाह
-
जेएनयू व जामिया विवि में वाम समर्थित छात्र समूहों ने किया फिलीस्तीन का समर्थन
-
इस्राइल के हाइफा बंदरगाह पर सभी कर्मी सुरक्षित
कैदियों को करायेंगे मुक्त : हमास
हमास के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि वे इस्राइल से सभी फिलस्तीनी कैदियों को आजाद कराना चाहते हैं. वेस्ट बैंक व यरूशलम विशेष रूप से अल-अक्सा मस्जिद में इस्राइली मौजूदगी को खत्म करना चाहते हैं.
हमास का होगा खात्मा : इस्राइल
इस्राइल की सेना के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि हमास चरमपंथियों से जंग में इस्राइल का एक मकसद गाजा पट्टी में इस समूह को सत्ता से हटाना है. यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास के पास कोई सैन्य क्षमता नहीं बचे.
इस्राइल-हमास जंग पर पश्चिमी देश जहां एक सुर में बोलते दिख रहे हैं, वहीं, मुस्लिम देशों ने सतर्क प्रतिक्रिया दी है. यूएइ ने ताजा तनाव के लिए हमास जिम्मेदार ठहराया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि फिलिस्तीनी समूह हमास के इस्राइली शहरों पर हमला बेहद गंभीर है. इससे भारी तनाव पैदा हुआ है. सबसे आश्चर्यजनक रुख तुर्की का है. उसने कहा कि हालात पर नियंत्रण पाने के लिए वह सहयोग देने को तैयार है. कतर के विदेश मंत्रालय ने सभी पक्षों से संघर्ष को आगे न बढ़ाने की अपील की है. सऊदी अरब ने तनाव को कम करने पर जोर दिया. कहा कि संघर्ष में नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाना चाहिए.
भाषा इनपुट से साभार