Israel : हिज्बुल्लाह के जख्म पर नमक! बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को गिफ्ट किया गोल्डन पेजर

Israel : हिज्बुल्लाह के जख्म पर इजराइल ने नमक छिड़का है. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गोल्डन पेजर गिफ्ट किया.

By Amitabh Kumar | February 7, 2025 9:02 AM
an image

Israel : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक गोल्डन पेजर गिफ्ट किया है. व्हाइट हाउस में अपनी मुलाकात के दौरान उन्होंने ट्रंप को गोल्डन पेजर के अलावा एक रेगुलर पेजर भी भेंट किया. द जेरूसलम पोस्ट ने इस संबंध में रिपोर्ट प्रकाशित की है. इसमें कहा गया- चमचमाता हुआ गिफ्ट…साथ ही रेगुलर बीपर…सितंबर में ईरान पर इजरायल के घातक पेजर हमले के बाद यह देखने को मिला. ट्रंप ने नेतन्याहू को इस गिफ्ट के लिए थैंक्स कहा है. ट्रंप ने इजरायली नेता से कहा, ”यह एक शानदार ऑपरेशन था.” बदले में गिफ्ट के तौर पर, अमेरिकी राष्ट्रपति ने नेतन्याहू को यात्रा के दौरान की तस्वीर दी, जिसमें दोनों नेता नजर आ रहे हैं.

लेबनान पेजर हमला में क्या हुआ था?

पिछले साल सितंबर में लेबनान में हिजबुल्लाह के गुर्गों पर कुछ अलग तरह का हमला किया गया. इसमें उनके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हजारों पेजर फट गए. इसमें दर्जनों लोग मारे गए और घायल हो गए. एक दिन बाद, सैकड़ों वॉकी-टॉकी भी फट गए, जिससे कई लोगों की जान गई. इसके लगभग दो महीने बाद नेतन्याहू ने पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दे दी. यह पता चला कि इजराइल की मोसाद खुफिया एजेंसी ने 17 और 18 सितंबर को हुए विस्फोटों से महीनों पहले हिजबुल्लाह द्वारा ऑर्डर किए गए पेजर के अंदर विस्फोटक लगाए थे. कम से कम 39 ईरान समर्थित हिजबुल्लाह आतंकी मारे गए और लगभग 3,000 अन्य घायल हो गए.

ये भी पढ़ें : Pager Blast: किस देश में बना था हिजबुल्लाह को दहलाने वाला पेजर, क्यों मोसाद पर उठ रही है उंगली

इजराइल के पीएम नेतन्याहू अमेरिका में

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस सप्ताह की शुरुआत में डोनाल्ड ट्रंप और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने के लिए वाशिंगटन पहुंचे. ऐसा इसलिए ताकि गाजा युद्ध विराम समझौते और मध्य पूर्व के लिए उनके प्लान पर चर्चा की जा सके. बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा. इस इलाके को अपना बनाएगा. यदि जरूरी हो तो इस क्षेत्र में अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : पेजर ब्लास्ट से पस्त हुए हिजबुल्लाह के लड़ाके, विस्फोट में क्या है इजरायल की भूमिका?

Exit mobile version