22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधक इजराइली आएंगे वापस अपने देश, बेंजामिन नेतन्याहू का ऐलान

Israel : प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करने संबंधी समझौते पर सहमति बन गई है. जानें कहां अटकी थी बात.

Israel : गाजा में युद्ध विराम और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले बंधकों को मुक्त करने के लिए बातचीत में कोई रुकावट पैदा नहीं हुई है. इससे पहले कुछ इसी तरह की खबरें आईं, जिसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस का रिएक्शन आया. नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा पट्टी में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की वापसी से संबंधी समझौते को लेकर सहमति बन चुकी है.

समझौते पर सहमति की घोषणा बेंजामिन नेतन्याहू के ऑफिस ने की है. नेतन्याहू ने कहा कि वह समझौते को मंजूरी देने के लिए शुक्रवार को सुरक्षा मंत्रीमंडल की बैठक बुलाएंगे. इसके बाद सरकार इस समझौते को मंजूरी देगी. इजराइल ने लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़े सीजफायर समझौते पर गुरुवार को मंत्रीमंडल में होने वाला मतदान टाल दिया था. इस समझौते के तहत गाजा पट्टी में युद्ध रोक दिया जाएगा. दर्जनों बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सकेगी. इस बीच, युद्धग्रस्त क्षेत्रों में हुए इजराइली हमलों में कम से कम 72 लोगों की जान चली गई.

समझौता पूरा हो गया : जो बाइडन

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने समझौता मंजूरी में देरी के लिए हमास के साथ अंतिम समय में हुए विवाद को जिम्मेदार ठहराया. ऐसा इसलिए क्योंकि नेतन्याहू की सरकार के गठबंधन में तनाव बढ़ गया था. इसलिए समझौते को आगे बढ़ाने में परेशानी हुई. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रमुख मीडिएटर कतर ने घोषणा की थी कि समझौता पूरा हो गया है.

ये भी पढ़ें : Israel Hamas War: इजराइल और हमास युद्ध विराम और बंधक समझौते पर सहमत, ट्रंप ने की पुष्टि

250 इजराइली बनाए गए बंधक

आतंकी संगठन हमास ने सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर दिया था. इसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 250 अन्य को बंधक बना लिया गया था. इसके बाद इजराइल ने जवाबी हमले किए. इसमें फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार 46 हजार से अधिक फिलिस्तीन के लोग मारे गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें