9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में आसान नहीं 10 लाख लोगों को हटाना, दहशत में लोग, अगर गाजा क्षेत्र खाली नहीं हुआ तो क्या होगा परिणाम

हमास ने फलस्तीनियों से अपने घरों में रहने का आह्वान करते हुए कहा कि इज़राइल नागरिकों के बीच भ्रम पैदा करने और हमारे आंतरिक मोर्चे की एकजुटता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.हमास ने फलस्तीनियों से इस मनोवैज्ञानिक युद्ध की अनदेखी करने का अनुरोध किया है.

Israel Hamas War Updates: इजराइल की सेना ने गाजा सिटी में रहने वाले करीब 10 लाख लोगों को वहां से चले जाने का शुक्रवार को निर्देश दिया. इस निर्देश के बाद क्षेत्र में इजराइल की ओर से जमीनी कार्रवाई किए जाने की आशंका तेज हो गई है. संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का जान बचा कर भागना घातक साबित हो सकता है, वहीं हमास ने इजराइली सेना के इस निर्देश को खारिज कर दिया और लोगों से अपने घरों में रहने को कहा है. हमास ने शनिवार को इजराइल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे, जिसके जवाब में इजराइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास के मुख्य ठिकानों को निशाना बनाकर कार्रवाई की है. संघर्ष का आज सातवां दिन है.निकासी आदेश में गाजा सिटी का हिस्सा भी आता है. इस आदेश के बाद नागरिकों के बीच भारी दहशत है.

छिड़ सकती है बड़ी लड़ाई

गाजा सिटी में ‘पैलेस्टीनियन रेड क्रीसेंट’ की प्रवक्ता नेबाल फारसाख ने रुंधे गले से कहा कि भोजन के बारे में भूल जाइए, बिजली, ईंधन के बारे में भूल जाइए. इस वक्त की चिंता बस यही है कि क्या आप जिंदा रहने वाले हैं. युद्ध ने पहले ही दोनों पक्षों के 2,800 से अधिक लोगों की जान ले ली है और पूरे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. हाल में इजराइल ने लेबनान के आतंकवादी समूह हिजबुल्ला पर भी हवाई हमले किए हैं जिसे देखते हुए व्यापक संघर्ष की आशंका पैदा हो गई है हालांकि वह सीमा फिलहाल शांत है. पास के देशों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान प्रदर्शन देखने को मिले. यरुशलम के पुराने शहर में तनाव अपने चरम पर है. पवित्र अल-अक्सा मस्जिद का जिम्मा संभालने वाली इस्लामिक संस्था ने कहा कि इजराइली प्राधिकारी 50 वर्ष से कम उम्र के पुरुषों को प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.

जारी है इजराइल की बमबारी

इजराइल ने सप्ताहांत के हमले के बाद से गाजा पर लगातार बमबारी की है. हमास के लड़ाकों ने देश के दक्षिणी क्षेत्र में हमला किया और सैकड़ों लोगों का नरसंहार किया. उन्होंने बच्चों और एक संगीत समारोह में शामिल युवाओं की हत्या भी की.हमास ने 150 लोगों को अगवा कर लिया है और उन्हें गाजा ले गए हैं. हमास ने कहा कि गाजा पट्टी पर इजराइल की ओर से की गई भारी बमबारी में 13 बंधकों की मौत हो गई जिनमें विदेशी भी शामिल हैं. हमास की सैन्य शाखा ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर 13 लोगों की जान गई है. वहीं इजराइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हैगारी ने हवाई हमलों में बंधकों के मारे जाने की खबर को खारिज किया है और ‘अल जजीरा अरैबिक’ से कहा,‘‘हमारी पास अपनी सूचना है और हम हमास के झूठ को नहीं मानते.

हैगारी ने कहा कि सेना ने उत्तरी गाजा के लोगों से दक्षिण की ओर जाने को कहा है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इससे 11 लाख लोग प्रभावित होंगे. इजराइल ने आरोप लगाया है कि हमास के लड़ाके गाजा सिटी में सुरंगों में छिपे हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘‘संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि यह असंभव है कि ऐसा अभियान बिना मानवीय त्रासदी के पूरा हो जाए. उन्होंने कहा कि इजराइल ने एक व्यापक निकासी आदेश जारी किया है जिसमें गाजा की आधी आबादी को 24 घंटे के भीतर क्षेत्र के दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा गया है.

इस बीच हमास ने फलस्तीनियों से अपने घरों में रहने का आह्वान करते हुए कहा कि इज़राइल नागरिकों के बीच भ्रम पैदा करने और हमारे आंतरिक मोर्चे की एकजुटता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.हमास ने फलस्तीनियों से इस ‘मनोवैज्ञानिक युद्ध’ की अनदेखी करने का अनुरोध किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या सेना अस्पतालों, संयुक्त राष्ट्र आश्रय गृहों और नागरिक स्थानों को सुरक्षा देगी, हैगारी ने कहा ‘‘यह युद्ध क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि अगर हमास लोगों को हटने से रोकता है तो शेष जिम्मेदारी उसकी होगी.

Also Read: Israel Attack: हमले में खंडहर बने मकान, मलबे में अपनों की तलाश जारी, जानें कौन दे रहा है इजराइल को धमकी

गाजा के उत्तरी क्षेत्र के लिए व्यापक आदेश संयुक्त राष्ट्र के सभी कर्मचारियों और उन हजारों लोगों पर भी लागू होता है जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के स्कूलों और अन्य प्रतिष्ठानों में शरण ली हुई है. इजराइल के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, तब बिजली का एक स्विच भी ऑन नहीं किया जाएगा, एक नल नहीं खोला जाएगा, ईंधन का एक भी ट्रक गाजा में दाखिल नहीं होगा. इजराइल ने कहा कि उसे हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना है, जिसका अधिकांश हिस्सा भूमिगत है.

एक अन्य प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि सेना “नागरिकों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए व्यापक प्रयास करेगी” और युद्ध समाप्त होने पर निवासियों को लौटने की अनुमति दी जाएगी. हमास के आतंकवादी नागरिक क्षेत्रों में काम करते हैं, ऐसे में इजराइल लंबे समय से उन पर फलस्तीनियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाता रहा है. इजराइली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आम लोग आतंकवादियों की ढाल हैं. ऐसे में, हमें उन्हें अलग करने की जरूरत है. इसलिए जो लोग अपनी जान बचाना चाहते हैं, कृपया दक्षिण गाजा की ओर चले जाएं. इस बीच, गाजा सिटी के निवासी खालिद अबू सुल्तान को पहले विश्वास नहीं हुआ कि निकासी आदेश वास्तविक है, और उन्हें नहीं पता कि वह अपने परिवार को दक्षिण गाजा ले जा पाएंगे या नहीं.उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि वहां सुरक्षित क्षेत्र हैं या नहीं.हम कुछ नहीं जानते.

एक अन्य परिवार ने आश्रय की तलाश में दक्षिणी गाजा में दोस्तों और रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया. कई लोगों को चिंता है कि वे वापस नहीं लौट पाएंगे या धीरे-धीरे मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में विस्थापित हो जाएंगे. गाजा में आधे से अधिक फलस्तीनी 1948 में इजराइल की स्थापना के समय हुए युद्ध में शरणार्थी बने लोगों के वंशज हैं. उस युद्ध में हजारों लोग इजराइल से भाग गए थे या निष्कासित कर दिए गए थे. संयुक्त राष्ट्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि पहले से ही कम से कम 423,000 लोग इजरायली हवाई हमलों के कारण बेघर होने को मजबूर हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कई घायलों को अस्पतालों से निकालना असंभव है. मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा, “हम अस्पतालों को खाली नहीं करा सकते और घायलों व बीमारों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें