ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करे इजराइल, डोनाल्ड ट्रंप के बयान से मची खलबली

Israel-Iran war: ट्रंप ने बाइडेन के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया कि क्या इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है.

By Aman Kumar Pandey | October 5, 2024 1:15 PM
an image

Israel-Iran war: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल से आग्रह किया है कि हाल ही में इस्लामिक रिपब्लिक द्वारा किए गए मिसाइल हमले के जवाब में वह ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हमला करे. ट्रंप की यह टिप्पणी राष्ट्रपति जो बाइडेन के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान और इजरायल के बीच तनाव के बावजूद, मध्य पूर्व में एक बड़े युद्ध की संभावना को टाला जा सकता है.

ट्रंप ने बाइडेन के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि जब उनसे पूछा गया कि क्या इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बना सकता है, तो बाइडेन को इजरायल को ऐसा करने के लिए कहना चाहिए था. ट्रंप का मानना है कि ईरान की परमाणु क्षमताओं पर तुरंत हमला करना चाहिए और बाकी मुद्दों की चिंता बाद में करनी चाहिए. इसके अलावा, ट्रंप ने बाइडेन की प्रतिक्रिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ईरान पर हमला करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘जब तक वे परमाणु हथियारों पर हमला नहीं करते’, जबकि यह वही ठिकाने हैं जिन पर हमला होना चाहिए.”

इसे भी पढ़ें: बिना अदालत गए अपने जमीन और संपत्ति से कैसे हटाएं अवैध कब्जा? सुप्रीम कोर्ट ने बताया

ट्रंप की यह टिप्पणी आगामी अमेरिकी चुनावों से पहले आई है, जहां वे रिपब्लिकन उम्मीदवार के तौर पर दौड़ में हैं. उन्होंने बाइडेन को सुझाव दिया कि उन्हें इजरायल को ईरान के परमाणु ठिकानों पर कार्रवाई करने के लिए कह देना चाहिए था. इससे पहले, बाइडेन ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि मध्य पूर्व में बड़े पैमाने पर युद्ध होगा और इसे टाला जा सकता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका इजरायल की मदद के लिए सेना भेजेगा, तो बाइडेन ने कहा कि अमेरिका पहले ही इजरायल की मदद कर चुका है और उनकी रक्षा करता रहेगा.

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकी ढेर

Exit mobile version