21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दक्षिणी लेबनान से हट जाओ, नहीं तो…’ इजराइल ने हिजबुल्लाह को दी चेतावनी

Israel warns Hezbollah: इजराइल ने हिजबुल्लाह को कड़ी चेतावनी दी है. कहा कि अगर उसके आतंकवादी सीमा से नहीं हटते हैं, तो संघर्ष विराम समझौता खत्म हो सकता है.

Israel warns Hezbollah: इजराइल ने कहा, हिजबुल्ला के आतंकवादी सीमा से नहीं हटते हैं और लेबनानी सैनिक ‘बफर जोन’ की निगरानी करने में विफल रहते हैं तो लेबनान में संघर्ष विराम समझौता समाप्त हो सकता है. गाजा में लगभग 14 महीने की लड़ाई को रोकने के लिए 27 नवंबर को हुए समझौते के तहत हिजबुल्ला को दक्षिणी लेबनान में तुरंत अपने हथियार डालने होंगे. इसने इजराइल को अपनी सेना वापस बुलाने और लेबनानी सेना तथा संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों को नियंत्रण सौंपने के लिए 60 दिन का समय दिया था. इजराइल ने दक्षिणी लेबनान के कई शहरों में से केवल दो से ही अब तक सेना वापस बुलाई है.

हिजबुल्ला सरगना हसन नसरल्लाह की हो चुकी है मौत

इजराइल के हवाई हमले में पिछले वर्ष हिजबुल्ला सरगना हसन नसरल्लाह की जब मौत हुई थी तब वह आतंकवादी समूह के युद्ध संचालन कक्ष में था. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजराइली हवाई हमलों में 27 सितंबर, 2023 को कई इमारत ध्वस्त हो गई थीं जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: Watch Video : मैं सिर्फ 19 साल की हूं, हमास द्वारा जारी वीडियो में बोली इजरायली सैनिक, आंखों में आ जाएंगे आंसू

यह भी पढ़ें: गाजा पर कहर, इजरायली हमलों में 72 घंटों में 184 मौतें, बढ़ती हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय ऐक्शन की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें