Israel Hamas War: इजराइल और हमास युद्ध विराम और बंधक समझौते पर सहमत, ट्रंप ने की पुष्टि
Israel Hamas War: गाजा पट्टी में इजराइल ने ताजा हवाई हमला किया है. जिसमें 24 घंटे में कुल 62 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच इजराइल और हमास के बीच बात बन गई है और समझौते पर सहमत हो गए हैं
Israel Hamas War: इजराइल ने ऐसे समय में हमला किया है जब इजराइल और हमास पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने, बंधकों को रिहा करने के लिए संघर्ष विराम समझौते पर वार्ता कर रहे थे. हालांकि अब खबर है कि इजराइल और हमास गाजा युद्ध विराम और बंधक समझौते पर सहमत हो गए हैं. अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने समझौते की पुष्टि कर दी है. ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के अनुसार हमास ने गाजा पट्टी में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के लिए एक मसौदा समझौते को स्वीकार कर लिया है. एपी की रिपोर्ट के अनुसार कतर और हमास के अधिकारियों ने बताया, इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम वार्ता में अंतिम समय में उत्पन्न विवाद सुलझ गया.
गाजा के अंदर अभी भी 100 इजराइली बंदी हैं
गाजा के अंदर अभी भी करीब 100 इजराइली बंदी हैं और इजराइली सेना का मानना है कि उनमें से कम से कम एक तिहाई की मौत हो चुकी है.
गाजा में भुखमरी की स्थिति
गाजा में आक्रमण ने बड़े क्षेत्र को मलबे में तब्दील कर दिया है और गाजा की 23 लाख की आबादी में से लगभग 90 प्रतिशत को विस्थापित कर दिया है. जबकि सैकड़ों हजारों लोगों को तट के किनारे तम्बू शिविरों में रखा गया है, जहां व्यापक भुखमरी है. एक रिपोर्ट के अनुसार इजराइल-हमास युद्ध में 46,000 से अधिक फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Watch Video : सोने की खान बनी मौत का कुआं, वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह