Watch Video : इजराइल और हमास के बीच सीजफायर चल रहा है. इस क्रम में गाजा से रिहा की गई पहली तीन महिला बंधक इजराइल पहुंचीं. इजराइल की सेना की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. इजराइल और हमास के बीच सीजफायर के कुछ घंटों बाद इन बंधकों को रिहा किया. बंधकों की माताएं उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं जिसका वीडियो सामने आया है. Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) ने वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया. वे टाइम्स ऑफ इजराइल के रिपोर्टर हैं. देखें वीडियो
Former hostages Romi Gonen, Emily Damari, and Doron Steinbrecher reunite with their families at Tel Hashomer Hospital in central Israel after 471 days in Hamas captivity. pic.twitter.com/0BvhqsY35S
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) January 19, 2025
एक अन्य वीडियो फुटेज में रिहा की गई महिला बंधकों को ले जाते हुए देखा जा सकता है. उनके चारों तरफ बहुत ही भारी भीड़ थी, जिनमें से कई लोगों ने अपने फोन पकड़ रखे थे और वीडियो बना रहे थे. गाड़ियों के साथ हथियारबंद लोग थे, जिन्होंने हरे रंग की हमास की हेडबैंड पहन रखी थी.
बंधकों की रिहाई की खबर के बाद नाचने लगे लोग
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रिहा किए गए बंधकों के बारे में कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उन लोगों का हेल्थ ठीक है.’’ इस बीच, तेल अवीव में बड़ी स्क्रीन पर न्यूज देखने के लिए जमा हुए हजारों लोग खुशी से नाचने लगे. महीनों से कई लोग सीजफायर समझौते की मांग को लेकर शहर के मुख्य चौराहे पर इकट्ठा होते थे. महिलाओं के रिश्तेदार नाच रहे थे, तालियां बजा रहे थे और रो रहे थे. बंधकों के बारे में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, ‘‘पूरा देश आपको गले लगाता है.’’
The IDF releases footage showing the moment the Red Cross handed over hostages Romi Gonen, Emily Damari, and Doron Steinbrecher to special forces in the Gaza Strip. pic.twitter.com/8Ht21aXRfM
— Emanuel (Mannie) Fabian (@manniefabian) January 19, 2025
किन तीन इजराइली बंधकों को रहा किया गया, जानें
24 साल की रोमी गोनेन, 28 साल की एमिली दामरी, 31 साल की डोरोन स्टीनब्रेचर को रिहा किया गया. इन तीनों को सात अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजराइल में नोवा म्यूजिक कंसर्ट से अगवा किया गया था. आने वाले दिनों में अन्य बंधकों की रिहाई की संभावना है. सीजफायर और बंधकों की रिहाई को लेकर इजराइलियों में उम्मीद के साथ बेचैनी भी है. कई लोगों को डर है कि तीन चरण वाला समझौता सभी बंधकों के लौटने से पहले ही टूट न जाए. वहीं कुछ को चिंता है कि मरने वाले बंधकों की संख्या अनुमान से कहीं अधिक है. अब 90 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई होने वाली है.