यूक्रेन युद्ध के बीच ऐक्शन में इजरायल, फलीस्तीनी हमलावरों का ढहाया घर

सेना ने बताया कि मकान ध्वस्त किए जाने के दौरान सशस्त्र फलस्तीनियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाई और उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की. सेना ने यह भी बताया कि दर्जनों फलस्तीनियों ने सैनिकों पर पत्थर, बम और हथगोले फेंके और उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की.

By Agency | March 8, 2022 2:27 PM

रूस और यूक्रेन के बीच जहां पिछले 13 दिनों से युद्ध जारी है. वहीं इजरायल ने दावा किया है कि उसकी सेना ने दो फिलिस्तीनियों के घर ज़मींदोज कर दिए. इजराइली सेना ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी कि उसने पिछले साल वेस्ट बैंक में जानलेवा हमले करने के दो फलस्तीनी आरोपियों के मकान ध्वस्त कर दिए हैं.

एक कार में गोलीबारी करने का आरोप

सेना ने बताया कि वेस्ट बैंक में मोहम्मद जरादत और जित जरादत के आवास सोमवार को ध्वस्त कर दिए गए. इन लोगों पर होमेश की चौकी के समीप एक कार में गोलीबारी करने का आरोप हैं जिसमें एक यहूदी छात्र मारा गया था और दो अन्य घायल हो गए थे.

Also Read: रूस-यूक्रेन वॉर लाइव अपडेट: सुमी में रूसी सेना ने गिराए 500KG के बम, 18 की मौत, यूक्रेन ने किया ये दावा
फलस्तीनियों ने गोलियां चलाई

सेना ने बताया कि मकान ध्वस्त किए जाने के दौरान सशस्त्र फलस्तीनियों ने सैनिकों पर गोलियां चलाई और उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की. सेना ने यह भी बताया कि दर्जनों फलस्तीनियों ने सैनिकों पर पत्थर, बम और हथगोले फेंके और उन्होंने भी जवाबी कार्रवाई की. अभी किसी के हताहत होने की खबरें नहीं है.

मकान ढहने से भविष्य में होने वाले हमलों को रोका जा सकेगा

इजराइली अधिकारियों ने कहा कि मकान ढहने से भविष्य में होने वाले हमलों को रोका जा सकेगा जबकि मानवाधिकार समूहों ने इसे सामूहिक सजा देने का तरीका बताया; इस कार्रवाई से कुछ घंटों पहले एक फलस्तीनी ने यरुशलम की ओल्ड सिटी में दो पुलिस अधिकारियों को चाकू घोंप दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी.

Next Article

Exit mobile version