25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इजराइल का सीरिया पर फिर हवाई हमला, धमाकों से गूंजा होम्स प्रांत, कई सैनिक घायल

ईरान, सीरिया में मार्च 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से ही राष्ट्रपति बशर असद की सरकार का समर्थन कर रहा है और युद्ध के शुरुआती दिनों से अपने सलाहकार भेजता रहा है. सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स ने रविवार को बताया कि इस साल की शुरुआत से इजराइल ने नौवीं बार विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया है.

सीरिया के सैन्या ठिकानों पर एक बार फिर इजराइल ने हमला कर दिया है. इजराइल ने सीरिया के होम्स प्रांत में आज यानी रविवार को कई जगहों पर हवाई हमले किए, जिनमें पांच सैनिक घायल हो गए. सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. ईरान में सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि शुक्रवार को इजराइली हमले में जख्मी हुए ईरान के एक सलाहकार की मौत हो गई है.

ईरान, सीरिया में मार्च 2011 में संघर्ष शुरू होने के बाद से ही राष्ट्रपति बशर असद की सरकार का समर्थन कर रहा है और युद्ध के शुरुआती दिनों से अपने सलाहकार भेजता रहा है. ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने रविवार को बताया कि इस साल की शुरुआत से इजराइल ने नौवीं बार विभिन्न ठिकानों को निशाना बनाया है.

सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने सैन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि होम्स शहर और आसपास के इलाकों में कई जगहों को निशाना बनाया गया है. एजेंसी ने दावा किया कि सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने कुछ इजराइली मिसाइल को हवा में ही मार गिराया. ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यमून राइट्स’ ने बताया कि मिसाइल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों और ईरान से संबंधित मिलिशिया के प्रतिष्ठानों पर हमले किए, जिसमें एक शोध केंद्र भी शामिल है.

इजराइल की ओर से हमलों को लेकर फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है. इजराइल हाल के वर्षों में सीरिया के सरकार नियंत्रित हिस्सों में सैकड़ों हमले कर चुका है. शुक्रवार को इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क के उपनगर पर हवाई हमले किए थे जिसमें एक ईरानी सलाहकार की मौत हो गई थी. यह जानकारी सीरिया और ईरान की मीडिया ने दी है.

ईरान के सरकारी टीवी ने शुक्रवार को खबर दी थी कि ईरानी सैन्य कमांडर मिलाद हैदरी हमले में मारे गए हैं और इसे इजराइल द्वारा ‘आपराधिक हमला’ बताया था. ईरान के सरकारी टीवी ने रविवार को खबर दी कि शुक्रवार के हमले में जख्मी हुए रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक सलाहकार ने दम तोड़ दिया. सरकारी टीवी ने सलाहकार की पहचान मेगदाद महगनी के तौर पर की है और कहा है कि उनका अंतिम संस्कार रविवार को दमिश्क में होगा.

Also Read: उत्तराखंड: देहरादून बस हादसे में 2 की मौत, कई घायल, इस कारण खाई में जा गिरी सवारियों से भरी बस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें