Israel Attack: भूकंप की मार झेल रहे सीरिया पर अब इजरायल ने रॉकेट से हमला किया है. इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में मिसाइल से हमला किया है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इजराइल ने जो मिसाइल दागी वह डमास्कस स्थित एक बिल्डिंग में गिरी. जिसके 15 लोगों की मौत हो गई.
15 people killed, including civilians, in Israeli strike on Damascus that struck a residential building, reports AFP News Agency quoting Syrian Observatory for human rights
— ANI (@ANI) February 18, 2023
जनवरी में भी हुआ था हमला: गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी के पहले हफ्ते सीरिया की सेना ने बताया था कि इजराइल की ओर से उसके हवाई अड्डे पर मिसाइल से हमला किया गया था. सीरियाई सेना ने रिपोर्ट दी थी कि इस हमले में दो जवान मारे गए थे. इसके अलावा दो सैनिक घायल हो गए थे. बता दें, बीते दो सप्ताह पहले सीरिया में विनाशकारी भूकंप आया था जिसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी.
चरमपंथियों के ठिकानों पर निशाना: इससे पहले फलस्तीन के तटीय क्षेत्र गाजा पट्टी में इजराइल के लड़ाकू विमानों ने ग्रवादियों के ठिकानों पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई हवाई हमले किये थे. हालांकि बीते शनिवार को फलस्तीनी उग्रवादियों ने दक्षिण इजरायल की ओर रॉकेट से हमला किया था, हालांकि इजरायल वायु रक्षा प्रणाली ने इस रॉकेट को हवा में ही मार गिराया था. वहीं, इजरायल की सेना ने कहा कि इजराइल ने अपने हमले में एक भूमिगत रॉकेट निर्माण परिसर को निशाना बनाया है.
भाषा इनपुट के साथ