Italian Mafia Edgardo Greco Arrested: हमने डॉन और माफिया की खबर तो हमेशा से ही सुनी है. टीवी और इंटरनेट पर उनसे जुड़े मूवीज और शोज भी आये दिन रिलीज होते रहते हैं. लेकिन, आज हम आपको एक असली माफिया की कहानी बताने वाले हैं. यह कहानी इटली के एक माफिया किलर एडगार्डो ग्रेको की है. एडगार्डो पर कई बड़े माफिया संगठनों से सम्बन्ध होने और कई लोगों को जान से मारने का आरोप है. एडगार्डो पिछले 16 साल से फरार चल रहे थे और आख़िरकार उन्हें फ्रांस से गिरफ्तार किया गया है. सामने आयी रिपोर्ट्स की माने तो एडगार्डो बीते तीन सालों से पिज्जा शेफ के रूप में काम कर रहे थे. यह साल 2006 से फरार चल रहे थे और इटली के टॉप माफिया की गिनती में आते हैं. इंटरपोल द्वारा जारी किये गए एक रिपोर्ट की माने तो एडगार्डो को फ्रांस के ही सेंट इटेना शहर से गिरफ्तार किया गया है.
ऐसा माना जाता है कि एडगार्डो ग्रेको दक्षिणी इटली के कैलाब्रिया एरिया के एक मशहूर संगठित अपराध सिंडिकेट – ‘नड्रांगहेटा’ से भी संबंध रखता है. ग्रेको को 2006 में दो प्रतिद्वंद्वियों स्टेफ़ानो और ग्यूसेप बार्टोलोमियो की हत्या के लिए एक इटालियन कोर्ट द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. ग्रेको द्वारा मारे गए लोगों के शवों को कभी भी बरामद नहीं किया जा सका. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एडगार्डो ने लाशों को गलाने के लिए तेजाब का इस्तेमाल किया था.
एडगार्डो ग्रेको जल्द ही जेल से भाग गया और साल 2014 तक उसके बारे में कोई भी खबर किसी के भी पास नहीं थी. रिपोर्ट्स की अगर माने तो साल 2006 से लेकर 2014 के दौरान ग्रेको ने कई रेस्तरां में काम किया. इन रेस्तरां में काम करने के बाद आख़िरकार उन्होंने अपने खुद के भोजनालय की स्थापना की. बीबीसी की माने तो एडगार्डो अपने उपनाम से इतना सुरक्षित था कि उसने स्थानीय टीवी और अखबारों में अपने व्यंजनों का विज्ञापन करने के लिए दिखाई देने लगा. एडगार्डो ने अपने रेस्तरां का नाम कैफ रॉसिनी रिस्टोरैंट रखा था.
एडगार्डो ग्रेको पर एमिलियानो मोसियारो के हत्या की कोशिश करने का भी आरोप लगा है. नड्रांगहेटा को दुनिया की सबसे ज्यादा शक्तिशाली संगठित सिंडिकेटों में से एक भी माना जाता है और इसका संबंध कोकीन और हथयारों की तश्करी से भी जाना जाता है.