इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने अपने पार्टनर से किया ब्रेकअप, इस एक कमेंट से टूट गया 10 साल का रिश्ता

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का अपने पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रूनो से ब्रेकअप हो गया है. आज यानी शुक्रवार को उन्होंने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है. पीएम बनने से पहले 2008 में सिर्फ 31 साल की उम्र में वो इटली की सबसे युवा मंत्री बनीं थीं.

By Pritish Sahay | October 20, 2023 7:06 PM
an image

PM Giorgia Melloni Breakup: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का अपने पार्टनर एंड्रिया गिआम्ब्रूनो से ब्रेकअप हो गया है. आज यानी शुक्रवार को उन्होंने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया है. दरअसल, पत्रकार एंड्रिया गिआम्ब्रुनो ने हाल ही में टीवी पर एक कमेंट किया था.  इस कमेंट की काफी आलोचना हुई थी. जिसके बाद पीएम जॉर्जिया ने सोशल साइट फेसबुक पर रिश्ते खत्म करने की बात साझा की. उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा लिखा कि एंड्रिया गिआम्ब्रूनो के साथ मेरा रिश्ता करीब 10 साल तक चला, लेकिन अब यह रिश्ता खत्म हो गया है.

मेलोनी ने लिखा भावुक पोस्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जियाम्ब्रुनो और मेलोनी ने शादी नहीं की थी. वे करीब 10 साल से रिश्ते में थे, हालांकि उनकी एक छह साल की बेटी भी है. अपने पोस्ट में मेलोनी ने यह भी लिखा है कि मुझे मेरे जीवन की सबसे अहम चीज यानी हमारी बेटी जिनेवरा देने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं. उन्होंने यह भी लिखा है कि वो अपनी दोस्ती की जरूर रक्षा करेंगी. अपनी बेटी का भी अच्छे ले ख्याल रखूंगी. उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी अपनी मां और पिता से बेहद प्यार करती है.

टूट गया 10 साल का रिश्ता

प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने लिखा कि बीते कुछ समय से हमारे रास्ते अलग हो गए हैं. हमने तय किया है कि अब अलगाव का समय आ गया है. जॉर्जिया मेलोनी इटली की प्रधानमंत्री हैं वहीं जियाम्ब्रुनो मीडियासेट न्यूज प्रोग्राम के प्रेजेंटर हैं. दोनों की एक छह साल की बेटी भी है. जिसका नाम जिनेवरा है. साल 2015 में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच करीबियां बढ़ती गई. जल्द ही दोनों लीवइन में रहने लगे.

इटली की पहली महिला पीएम हैं मेलोनी
गौरतलब है कि जॉर्जिया मेलोनी इटली की पहली महिला पीएम हैं. वो ब्रदर्स ऑफ इटली पार्टी की नेता है.जॉर्जिया खुद को इटली के पूर्व तानाशाह मुसोलिनी की वारिस भी कई बार बता चुकी हैं.  पीएम बनने से पहले 2008 में सिर्फ 31 साल की उम्र में वो इटली की सबसे युवा मंत्री बनीं थीं. वहीं, जी 20 के दौरान उनका भारत दौरा भी चर्चा में रहा था. 

Also Read: ‘कनाडा के 41 राजनयिकों को छूट हटाने की धमकी के बाद भारत से वापस बुलाया’, कनाडाई विदेश मंत्री का बड़ा बयान

Exit mobile version