26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Update: उम्र 101 साल…2 बार कोरोना को हराया अब तीसरी बार मिलीं संक्रमित, कौन हैं ये बुजुर्ग महिला

मारिया पहली बार फरवरी महीने में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और दूसरी बार सितंबर महीने में. हैरानी की बात है कि इतनी ज्यादा उम्र होने और कई बीमारियों से पीड़ित होने के बाद भी मारिया ने दोनों बार कोरोना को मात दी.

नयी दिल्ली: कोरोना महामारी में वायरस के हाई रिस्क जोन में कौन हैं. बिना पल गंवाए आपका जवाब होगा बुजुर्ग और किसी बीमारी से पीड़ित इंसान. लेकिन एक महिला जिसकी उम्र 101 साल है. बीते 18 साल से कई बीमारियों का इलाज करवा रही हैं. स्पेनिश फ्लू तक झेल चुकी हैं. द्वितीय विश्व युद्ध की पीड़ित रही है.

इन्होंने 2 बार कोरोना वायरस को मात दी और अब तीसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं लेकिन कोई लक्षण नहीं है तो आप क्या कहेंगे. चमत्कार. शायद सही सोच रहे हैं. ये किसी चमत्कार से कम नहीं.

Also Read: Gujrat Corona Update: मास्क नहीं लगाया तो ‘कोविड हॉस्पिटल’ में करनी होगी मरीजों की सेवा

इटली की रहने वाली है 101 वर्ष की मारिया

वाकया इटली का है जो फरवरी मार्च महीने में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश था. यहीं एक प्रांत में रहती हैं मारिया ओरसिंगर. मारिया की उम्र 101 साल है. मारिया पहली बार फरवरी महीने में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं और दूसरी बार सितंबर महीने में. हैरानी की बात है कि इतनी ज्यादा उम्र होने और कई बीमारियों से पीड़ित होने के बाद भी मारिया ने दोनों बार कोरोना को मात दी. इस बार भी मारिया कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं है. वो सांस ले पा रही हैं.

Also Read: बिहार-झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना का RT-PCR टेस्ट हुआ सस्ता, इस राज्य में सबसे कम कीमत

मारिया को सांस लेने में तकलीफ नहीं

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में मारिया के बेटे ने कहा कि जब फरवरी में मां को सोनाल्डो के एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था तो डॉक्टरों ने कहा था कि वे हैरान हैं क्योंकि उनके सामने ये अनोखा केस था जहां एक इतनी बुजुर्ग महिला कोरोना से लड़ रही थीं और उन्होंने कोरोना को मात दी. वो आसानी से सांस ले पा रही थीं और उन्हें बुखार भी नहीं था. मारिया को सांस लेने के लिए किसी ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत नहीं पड़ी.

इन बुजुर्गों ने भी कोरोना को हराया है

बता दें कि मारिया बीसदी सदी में दुनिया में कोहराम मचाने वाली महामारी स्पेनिश फ्लू वाला जमान भी देख चुकी हैं. मारिया द्वितीय विश्व युद्ध के युद्धपीड़ितों में से एक हैं. इतनी ज्यादा उम्र होने के बाद भी कोरोना को मात देने की घटना से डॉक्टर्स और विशेषज्ञ हैरान हैं.

हालांकि, मारिया पहली बुजुर्ग महिला नहीं हैं जिन्होंने कोरोना को हराया बल्कि केरल के 103 वर्षयी पुरुकट्ट वेट्टिल ने कोरोना वायरस को मात दी. वहीं महाराष्ट्र की 106 वर्षीय बुजुर्ग महिला आनंदीबाई पाटिल ने भी बीते सितंबर माह में कोरोना को मात दी.

Posted By- Suraj Thakur

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें