Ivana Trump Dies: इवाना के प्यार में इस तरह पड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, 15 साल बाद ऐसे टूटा था रिश्ता

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में अंतिम सांस ली. उनके निधन से सभी काफी काफी दुखी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2022 10:14 AM

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना ट्रंप का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार उन्होंने न्यूयॉर्क शहर में अंतिम सांस ली. इवाना ट्रंप 73 वर्ष की थीं. उनके परिवार की ओर से उनके निधन की खबर दी गयी है. डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर पोस्ट लिखा कि मुझे इवाना ट्रंप से प्यार करने वाले उन सभी लोगों को यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि उनका न्यूयॉर्क शहर में उनके आवास में निधन हो गया है. वह शानदार, खूबसूरत और असाधारण महिला थीं, जिन्होंने एक महान और प्रेरणादायक जिंदगी जी.

डोनाल्ड ट्रंप ने पहली पत्नी के लिए कही ये बात

डोनाल्ड ट्रंप ने आगे लिखा, उनका गौरव और खुशी उनके तीन बच्चे डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक थे. उन्हें बच्चों पर काफी गर्व था, जैसा कि हम सभी को उन पर गर्व था. इवाना आपकी आत्मा को शांति मिले. ट्रंप परिवार ने भी एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया है कि हमें बहुत दुख के साथ अपनी प्यारी मां इवाना ट्रंप के निधन की सूचना देनी पड़ रही है. हमारी मां एक असाधारण महिला थीं. तीन बच्चे और दस नाती-पोते उन्हें बहुत याद करेंगे.

इवाना के प्यार में इस तरह पड़े डोनाल्ड ट्रंप

इवाना ट्रंप का जन्म 20 फरवरी 1949 को मोरावियन शहर ज्लिन में हुआ. उनके पिता इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे, जबकि मां एक टेलीफोन ऑपरेटर के रुप में काम करती थीं. इवाना स्की​इंग की माहिर खिलाड़ी थी. इसी बीच उनकी डोनाल्ड ट्रंप से पहली मुलाकात 1976 में हुई थी. इस दौरान वह न्यूयॉर्क में एक मॉडल ग्रुप का हिस्सा थीं. देखते ही देखते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने साल 1977 में मार्बल कॉलेजिएट चर्च में शादी कर ली. इवाना और ट्रंप ने एक साथ कई बिजनेस प्रोजेक्ट्स भी किए थे. हालांकि बाद में दोनों के बीच 1989 में क्रिसमस की छुट्टी के दौरान लड़ाईयां शुरू हो गई. फाइनली 1992 में दोनों के बीच तलाक हो गया.

Also Read: Monsoon Updates: राजस्थान के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, श्रीगंगानगर में टूटा 44 साल का रिकॉर्ड
न्यूयॉर्क के प्रभावशाली दंपति थे इवाना और डोनाल्ड

ट्रंप दंपति 1980 के दौर में न्यूयॉर्क के प्रभावशाली दंपति थे. हालांकि, बाद में दोनों ने तलाक ले लिया था, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मार्ला मैपल्स से शादी कर ली थी. हाल के वर्षों में इवाना ट्रंप के अपने पूर्व पति से संबंध अच्छे हो गये थे. उन्होंने 2017 में आयी एक किताब में लिखा था कि वे हफ्ते में एक बार बात करते हैं. इवाना ने 2016 में ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ से बातचीत में कहा था कि वह पूर्व राष्ट्रपति की समर्थक और सलाहकार दोनों हैं. इवाना का जन्म चेक गणराज्य के चेकोस्लोवाक शहर में 1949 में हुआ था. उन्होंने अपने दूसरे पति ट्रंप से 1977 में शादी की थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version