30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IVF Treatment Free: आईवीएफ ट्रीटमेंट होगा फ्री, जानें किसने किया ये ऐलान

IVF Treatment: आईवीएफ पद्धति के तहत शुक्राणु और अंडाणु के बीच निषेचन की प्रक्रिया को प्रयोगशाला में किया जाता है. जानें चुनाव के पहले डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों से क्या किया वादा

IVF Treatment: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव प्रचार में इन दिनों व्यस्त हैं. वे इस दौरान लोगों से वादा करते दिख रहे हैं. इस बार उन्होंने कहा है कि यदि वह एक बार फिर देश के शीर्ष पद पर निर्वाचित होते हैं तो महिलाओं के लिए आईवीएफ (इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन) सिस्टम से गर्भधारण की प्रक्रिया को फ्री कर देंगे. हालांकि, ट्रंप ने यह नहीं बताया कि उनकी यह योजना किस तरह से काम करेगी और इसके लिए पैसा कहां से आएगा?

मिशिगन में एक कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं आज एक खास ऐलान कर रहा हूं कि ट्रंप प्रशासन के तहत, आपकी सरकार या फिर आपकी बीमा कंपनी आईवीएफ पद्धति से जुड़े सभी खर्च का भुगतान करेगी. सही मायने में कहूं तो यह इसलिए क्योंकि हम ज्यादा बच्चे चाहते हैं.

आईवीएफ पद्धति क्या होता है?

आईवीएफ पद्धति के तहत शुक्राणु और अंडाणु के बीच निषेचन की प्रक्रिया को प्रयोगशाला में किया जाता है. इससे तैयार भ्रूण को महिला के गर्भाशय में प्रतिरोपित किया जाता है. यह पद्धति बहुत ही महंगी होती है. इसके बाद भी आईवीएफ पद्धति की सफलता की कोई गारंटी नहीं होती. मां बनने की इच्छुक कई महिलाओं को गर्भधारण के लिए एक से अधिक बार इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.

कब है अमेरिका में चुनाव?

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव प्रस्तावित है. इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब वह सुप्रीम कोर्ट के उन न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर डेमोक्रेटिक नेताओं के निशाने पर हैं, जिन्होंने अमेरिका में महिलाओं को हासिल गर्भपात के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने वाला फैसला सुनाया था. ट्रंप इस मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में आ गए हैं और खुद को “महिलाओं के प्रजनन अधिकार के मजबूत पैरोकार” के रूप में पेश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें