जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को लेकर शुक्रवार सुबह एक बड़ी खबर आयी. जापानी मीडिया ने खबर दी कि पश्चिमी जापान में एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण के दौरान शिंजो आबे पर गोली चलायी गयी. गोली लगने के बाद वे गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां शिंजो आबे की हालत गंभीर बनी हुई है.
जापान में दमकल अधिकारी ने बताया कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को विमान से अस्पताल ले जाते वक्त उनकी सांस नहीं चल रही थी. उनकी हृदय गति रुक गयी थी.
The moment that Japanese Former PM Shinzo Abe was shot. Looks to be a DIY shotgun. pic.twitter.com/sC0yzzfIob
— Global: Military-Info (@Global_Mil_Info) July 8, 2022
जापान के सरकारी प्रसारणकर्ता एनएचके ने बताया कि आबे जब जमीन पर गिरे तो उनका खून बह रहा था और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो उन्होंने नारा इलाके में गोलियां चलने की आवाज सुनी. बताया जा रहा है कि शिंजो आबे संसद के ऊपरी सदन के लिए रविवार को होने वाले मतदान के मद्देनजर एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण देने के लिए खड़े हुए थे, तभी कथित तौर पर उन पर यह हमला किया गया.
#WATCH | Ex-Japanese PM Shinzo Abe shot during a speech in Nara city. Fire Dept says he's showing no vital signs, is in cardiopulmonary arrest & scheduled to be transferred by medevac to Nara Medical University. Shooter nabbed.
Aerial visuals from Nara City.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/OSVxn48fyD
— ANI (@ANI) July 8, 2022
द जापान टाइम्स ने खबर दी है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर शुक्रवार को नारा की एक सड़क पर भाषण देने के दौरान पीछे से एक शख्स ने हमला किया. पुलिस ने शिंजो आबे पर हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ लिया है. खबरों की मानें तो शिंजो आबे को छाती के पास गोली मारी गयी है.
Also Read: Japan Ex Pm Shinzo Abe: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर जानलेवा हमला, गोली मारने वाला पकड़ा गया
जापान के NHK वर्ल्ड न्यूज ने खबर दी है कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में एक भाषण के दौरान गिर पड़े. शुरुआती खबरों में कहा गया है कि वे घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद एक NHK रिपोर्टर ने बंदूक की गोली जैसी आवाज़ सुनी और शिंजो आबे का खून बहता रिपोर्टर को नजर आया.
Sad to hear about Japan Fmr PM #Shinzo Abe shot in a rally. He was attacked from behind & has received two bullets as per media. Suspect has been arrested pic.twitter.com/PqeFdyPJSu
— Wasay Jalil (@WasayJalil) July 8, 2022
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है. वीडियो में शिंजो आबे को सड़क पर गिरते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में कई सुरक्षाकर्मी उनकी ओर भागते हुए देखे जा सकते हैं. आबे जब जमीन पर गिरे तो उन्होंने अपने सीने पर हाथ रखा हुआ था. आबे की कमीज पर खून लगा हुआ देखा गया. ‘एनएचके’ ने बताया कि पुलिस ने एक संदिग्ध को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया.
#AbeShinzo
Former Japanese Prime Minister Shinzo Abe Was Assassinated at the Scene: The Suspect Who Was Shot in the Chest and Fell to the Ground Was Held Down and Carried Away by People. pic.twitter.com/DAYj1ZQX7L— Sapropel(🇨🇳互fo) (@xupochuan1) July 8, 2022