जापान: तोक्यो में ट्रेन में चाकूबाजी, बैटमैन की जोकर वाला पोशाक पहने शख्स ने 17 को किया घायल
Tokyo Train On Fire जापान के तोक्यो में रविवार को बैटमैन की जोकर पोशाक पहने एक व्यक्ति ने ट्रेन के डिब्बे में सवाल यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया और फिर आग लगा दी. जिसमें कम से कम 17 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
Tokyo Train On Fire जापान के तोक्यो में रविवार को बैटमैन की जोकर पोशाक पहने एक व्यक्ति ने ट्रेन के डिब्बे में सवाल यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया और फिर आग लगा दी. जिसमें कम से कम 17 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है. जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हालांकि, अधिकारियों ने चाकू ले जा रहे व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. एनएचके सहित मीडिया आउटलेट्स ने कहा कि उस व्यक्ति ने ट्रेन में आग लगा दी. मीडिया रिपोर्ट में तोक्यो अग्निशमन विभाग ने हवाले से बताया गया है कि घटना में घायल सत्रह लोगों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. एनएचके टेलीविजन ने बताया कि हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार शख्स के बारे में अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक, उसकी उम्र 20 साल के आसपास है.
Someone set a train in fire in Tokyo (Keio line) 😱
— Francisco Presencia (@FPresencia) October 31, 2021
Stay safe folks! https://t.co/ak5OEAckGb#京王線 #事件 pic.twitter.com/PBGlTofDwm
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक, घटना कोकुरयो स्टेशन के निकट केइयो ट्रेन के अंदर हुई. हमलावर की मंशा के बारे में पुलिस को तत्काल कुछ पता नहीं चल पाया है. वहीं, टीवी फुटेज में कई अग्निशामक, पुलिस अधिकारी और पैरामेडिकलकर्मी यात्रियों को बचाते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान कई यात्री ट्रेन की खिड़कियों से कूद कर भागते हुये दिख रहे हैं.
इस घटना से जुड़े एक वीडियो में एक और डिब्बे से यात्री भागते हुए दिख रहे हैं, जहां आग की लपटें उठ रही थीं. वीडियो बनाने वाले शख्स ने एनएचके को बताया कि उन्होंने यात्रियों को भागते हुए देखा और जब यह पता लगाने की कोशिश की कि क्या हुआ है, तो उसे धमाके की आवाज सुनी और धुआं उठता देखा.
बता दें कि तोक्यो में ट्रेन के अंदर चाकू से हमले की दो महीने में यह दूसरी घटना है. इससे पहले अगस्त में तोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह से एक दिन पहले व्यक्ति ने तोक्यो में एक यात्री ट्रेन में दस लोगों को चाकू मार दिया था. संदिग्ध ने बाद में पुलिस को बताया था कि वह खुश दिख रही एक महिला पर हमला करना चाहता था.
Also Read: दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, 36 शहरों में वायु गुणवत्ता को लेकर सामने आए ये आंकड़े