15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिंजो आबे की हत्या की पृष्ठभूमि में जापान की सत्तारूढ़ पार्टी जीत की ओर अग्रसर

शिंजो आबे की हत्या के दो दिन बाद रविवार को संसद के उच्च सदन के लिए वोट डाले गये. इस बीच, पुलिस ने पश्चिमी जापान में आबे के कथित हत्यारे को आगे की जांच के लिए स्थानीय अभियोजक कार्यालय को सौंप दिया.

Japan Election: जापान की सत्तारूढ़ पार्टी और इसके गठबंधन साझेदार ने संसदीय चुनाव में रविवार को बड़ी जीत दर्ज की. पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के मद्देनजर संभवत: सहानुभूति वोट मिलने के चलते इस तरह के चुनाव परिणाम देखने को मिले हैं. संसद के उच्च सदन के लिए हुए चुनाव के शुरुआती परिणामों में आबे की सत्तारूढ़ पार्टी और इसकी जूनियर गठबंधन साझेदार कोमैतो सदन में बहुमत हासिल करती नजर आ रही है.

लोकतंत्र बचाने की कोशिश जारी- फुमियो किशिदा

शुरुआती मतगणना में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी 248 सदस्यीय उच्च सदन में अपने गठबंधन साझेदारों के साथ 143 सीट हासिल करने की राह पर बढ़ती नजर आ रही है. प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने रविवार को हुए मतदान के बारे में कहा, ‘यह अत्यधिक महत्वपूर्ण है कि हमने चुनाव प्रक्रिया पूरी की. लोकतंत्र बचाने की हमारी कोशिश जारी है.’

Also Read: काशीवासी नहीं भूले पूर्व PM शिंजो आबे की सादगी का वो अंदाज, गंगा आरती और रुद्राक्ष की माला से श्रद्धांजलि
आबे के हत्यारे को अभियोजक कार्यालय को सौंपा

शिंजो आबे की हत्या के दो दिन बाद रविवार को संसद के उच्च सदन के लिए वोट डाले गये. इस बीच, पुलिस ने पश्चिमी जापान में आबे के कथित हत्यारे को आगे की जांच के लिए स्थानीय अभियोजक कार्यालय को सौंप दिया. एक शीर्ष क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी ने सुरक्षा में संभवत: चूक होने की बात स्वीकार की है, जिसके चलते हमलावर आबे के इतने करीब पहुंच सका और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.

चुनावी सभा में शिंजो आबे को मार दी गोली

जापान के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शुमार शिंजो आबे की शुक्रवार को एक चुनाव सभा के दौरान भाषण देते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दुनिया के सबसे सुरक्षित देशों में से एक माने जाने वाले जापान में इस घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया, जहां बंदूक नियंत्रण संबंधी कड़े कानून हैं. आबे (67) पर देश के पश्चिमी हिस्से के नारा में भाषण शुरू करने के कुछ मिनटों बाद हमलावर ने गोली चलायी थी. आबे को विमान से एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी सांस नहीं चल रही थी और उनकी हृदय गति रुक गयी थी.

Also Read: शिंजो आबे की हत्‍या का धार्मिक एंगल सामने आया, हत्‍यारे ने पुलिस के समक्ष कबूली ये बात
नौसेना के पूर्व सदस्य ने की आबे की हत्या

पुलिस ने मौके से जापान की नौसेना के एक पूर्व सदस्य तेत्सुया यामागामी को गिरफ्तार किया था. रविवार के संसदीय चुनाव से पहले आबे की हत्या ने देश को झकझोर कर रख दिया और यह सवाल खड़ा हुआ कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं की गयी थी. प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनके कैबिनेट मंत्री देशभर में अन्य चुनाव प्रचार अभियानों को बीच में रोककर तोक्यो लौट आये थे. प्रधानमंत्री किशिदा ने इस हमले को ‘कायराना और बर्बर’ करार दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें