जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के इस्तीफे की खबर से शेयर बाजार धड़ाम
Japanese Prime Minister Shinzo Abe is set to resign : जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी जापानी मीडिया की ओर से दी गई है. आपको बता दें कि शिंजो आबे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं और उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी जापानी मीडिया की ओर से दी गई है. आपको बता दें कि शिंजो आबे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं और उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है.
खबरों की मानें तो शिंजो आबे जल्द ही इस संबंध में औपचारिक रूप से ऐलान कर सकते हैं. शिंजो आबे को एक सप्ताह के अंदर दो बार हॉस्पिटल में भर्ती कराना पडा जिसने पूरे देश की चिंता बढा दी. शिंजो आबे के इस्तीफे की अटकलों के बीच इधर जापान का शेयर बाजार धराशायी होता नजर आ रहा है.
Japanese Prime Minister Shinzo Abe (File Pic) is set to resign, says local media, adding that he wanted to avoid causing problems to the government due to a worsening of his chronic health condition: Reuters pic.twitter.com/YazCU2m78j
— ANI (@ANI) August 28, 2020
इस संबंध में जापान के सत्ताधारी दल ने कहा है कि आबे की तबीयत ठीक है लेकिन उनके लागातार हॉस्पिटल जाने से कई तरह की अफवाहें फैल रहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पिछली बार जब आबे हॉस्पिटल गए थे तब वह करीब 7 घंटे तक वहां रहे थे.
आबे का कार्यकाल सितबंर 2021 को समाप्त हो जाएगा.
Posted By : Amitabh Kumar