ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में भारतीय समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया छठ पर्व

Chhath Puja in Australia: छठ घाट पर आये पुरुषों में से ज्यादातर ने धोती-कुर्ता और कुर्ता-पायजामा पहन रखा था, तो महिलाओं ने पारंपरिक साड़ी में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सुबह तेज हवाओं के बीच श्रद्धालु सिर पर दउरा लेकर करकरूक पार्क में स्थित झील के तट पर पहुंचे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2022 6:31 PM
an image

Chhath Puja in Australia: झारखंड और बिहार के लोगों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ ऑस्ट्रेलिया में छठ पर्व मनाया. ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में भारतीय समुदाय के लोगों ने ‘बिहार झारखंड सभा ऑफ ऑस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड’ के बैनर तले करकरूक पार्क में स्थित झील में श्रद्धा एवं भक्ति के साथ डूबते एवं उगते सूर्य को अर्घ्य दिया.

मेलबोर्न में खराब मौसम के बीच छठव्रतियों ने दिया अर्घ्य

संध्याकालीन अर्घ्य के समय मेलबोर्न का मौसम खराब हो गया था. तेज बारिश हुई. इस दौरान छठ घाट पर लोग छाता लेकर आये. बावजूद इसके छठव्रतियों एवं उनके परिवार के लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आयी. सुबह में हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन तेज हवाएं चल रहीं थीं. इस समय भी करकरूक पार्क स्थित झील के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ थी.

Also Read: Happy Chhath Puja: ऑस्ट्रेलिया में छठ महापर्व की धूम, मालिनी अवस्थी के गीतों पर झूमेगा भारतीय समुदाय

करकरूक पार्क में सुबह चल रहीं थीं तेज हवाएं

रांची में पले-बढ़े सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मेलबोर्न के सांसद हर साल छठ पूजा पर विशेष अतिथि होते हैं. इस बार भी इस अवसर पर सांसद उपस्थित थे. छठ घाट पर आये पुरुषों में से ज्यादातर ने धोती-कुर्ता और कुर्ता-पायजामा पहन रखा था, तो महिलाओं ने पारंपरिक साड़ी में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. सुबह तेज हवाओं के बीच श्रद्धालु सिर पर दउरा लेकर करकरूक पार्क में स्थित झील के तट पर पहुंचे.

मालिनी अवस्थी के साथ व्रतियों ने गाये छठ गीत

झील के तट पर बिजली की व्यवस्था की गयी थी. पानी में बैरिकेडिंग कर दी गयी थी, ताकि लोग दूर तक न जा सकें. सैकड़ों लोग छठ पूजा देखने के लिए इस झील के किनारे पहुंचे थे. छठ घाट पर भारत की मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी थीं. उनके साथ महिलाओं ने ‘मारबो रे सुगवा धनुष से, सुगा गिरे…’ जैसे प्रसिद्ध छठ गीत गाये. इसके बाद सोमवार (31 अक्टूबर 2022) की शाम को मालिनी अवस्थी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.

10 भारतीयों ने इस बार किया है छठ

बता दें कि इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में 10 भारतीयों ने छठ पूजन किये. जिन लोगों ने छठ पूजा की है, उनमें रूपा, स्मिता, अंजू कुमारी, सुप्रिया एवं सुरिंदर, नूतन कुमारी, शक्ति, स्मृता, गुंजन, स्नेह और अमित शामिल हैं. मेलबोर्न के करकरूक पार्क में चार साल से छठ पूजा हो रही है.

रिपोर्ट- राज कुमार, रांची

Exit mobile version