Loading election data...

Jihadi terror in UK: भारत पाकिस्‍तान मैच के बाद मंदिर में तोड़ फोड़, दो समुदाय आमने-सामने

Jihadi terror in UK: जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार नाराज होकर एक समुदाय की भीड़ ने हिंदुओं को बंधक बनाने का प्रयास किया. उन्होंने बच्‍चों को भी नहीं छोड़ा.

By Amitabh Kumar | September 19, 2022 12:52 PM

Jihadi terror in UK: इंग्लैंड के लिस्‍टर शहर से जो खबर आ रही है उसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है. जानकारी के अनुसार यहां हिंदू मंदिर में तोड़ फोड़ की गयी है और भगवा झंडे को क्षति पहुंचाया गया है. खबरों की मानें तो ऐसा एक समुदाय के लोगों के द्वारा किया गया. विवाद क्रिकेट मैच के बाद शुरू हुआ था जिसने हिंसा का रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि मामले में जब पुलिस ने हस्‍तक्षेप करने की कोशिश की तो उनके साथ भी बुरा व्‍यवहार किया गया.

आइए अब आपको पूरी बात बताते हैं. दरअसल विवाद 28 अगस्त से चल रहा है, जब एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैंच खेला गया. इस मैंच में भारत ने पाकिस्‍तान को परास्‍त कर दिया था. भारत की जीत और पाकिस्तान की हार से कट्टरपंथी नाराज चल रहे थे. यही वो दिन था, जब दो समुदायों के बीच विवाद शुरू हुआ.

हिंदुओं को बंधक बनाने का प्रयास

जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार नाराज होकर एक समुदाय की भीड़ ने हिंदुओं को बंधक बनाने का प्रयास किया. उन्होंने बच्‍चों को भी नहीं छोड़ा. हिंदुओं की प्रोपर्टीज को नुकसान पहुंचाया गया और कारों में तोड़ फोड़ की गयी. इस तोड़ फोड़ से हिंदुओं में नाराजगी है और वे उपद्रवियों के खिलाफ एक्‍शन की मांग कर रहे हैं. पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार शनिवार की शाम से विवाद शुरू हुआ.


ब्रिटेन की पुलिस के साथ बदसलूकी

बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष शनिवार और रविवार तड़के एक-दूसरे के आमने-सामने आ गये और हंगामा करने लगे. सड़कों पर प्रदर्शन किया जाने लगा. दो पक्षों में छिड़ी झड़प को रोकने के लिए जब ब्रिटेन की पुलिस ने दखल दिया, तो प्रदर्शनकारियों ने उनके साथ भी बदसलूकी की और कांच की बोतलें फेंकीं. खबरों की मानें तो, कट्टरपंथियों ने मंदिर पर भी हमला बोला और उसपर लगे भगवा झंडे को उखाड़ फेंका.

अबतक मामले में 27 गिरफ्तार

मंदिर पर हमले की घटना पर लीस्टर पुलिस ने कहा है कि हम ऐसी घटनाओं को सहन नहीं करेंगे. अबतक मामले में 27 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. दो लोगों को हिंसा वाले स्‍थल से पुलिस ने पकडा है.

Next Article

Exit mobile version