मूंगफली की खेती करने वाले अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन

Jimmy Carter : अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मूंगफली की खेती करने की वजह से कभी वे चर्चा में आए थे.

By Amitabh Kumar | December 30, 2024 9:01 AM

Jimmy Carter : अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का निधन हो गया. नोबेल शांति पुरस्कार के सम्मानित कार्टर 100 वर्ष के थे. कार्टर सबसे लंबे समय तक जीवित रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके निधन की खबर के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी. मूंगफली की खेती करने वाले कार्टर ने ‘वाटरगेट’ घोटाले और वियतनाम युद्ध के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज की थी. 1977 से 1981 तक वे राष्ट्रपति रहे. ‘कार्टर सेंटर’ ने जानकारी दी कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति का रविवार को निधन हो गया. वह एक साल से अधिक समय से जॉर्जिया के छोटे से शहर प्लेन्स में अपने आवास में डॉक्टरों की देखरेख में थे.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने घोषणा की है कि वह पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के लिए वाशिंगटन में एक राजकीय अंतिम संस्कार का आदेश देंगे. हालांकि व्हाइट हाउस द्वारा अभी तक किसी खास प्लान की घोषणा अंतिम संस्कार को लेकर नहीं की गई है.

इसके अलावा, राष्ट्रपति के अंतिम संस्कार के दिन अमेरिका में शेयर बाजार भी पारंपरिक रूप से बंद रहते हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है.

कार्टर सेंटर के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति के बेटे चिप कार्टर ने कहा, “मेरे पिता न केवल मेरे लिए बल्कि शांति, मानवाधिकारों और निःस्वार्थ प्रेम में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए एक हीरो की तरह थे. जिस तरह से उन्होंने लोगों को एक साथ लाया, उसकी वजह से पूरी दुनिया हमारा परिवार है.” कार्टर के निधन से कुछ सप्ताह पहले , उनके पोते जेसन ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति अबतक के जीवन का सबसे अच्छा ले रहे हैं. हर दिन वे जागते नहीं…जेसन ने कहा कि उनके दादा हाल ही में बात करने में सक्षम थे. अटलांटा ब्रेव्स गेम देख रहे थे.

48 साल के जेसन ने बताया, ”मैंने उनसे कहा, ‘पापा, आप जानते हैं, जब लोग मुझसे पूछते हैं कि आप कैसे हैं, तो मैं कहता हूं…ईमानदारी से मुझे नहीं पता…इतना सुनने के बाद जिमी कार्टर मुस्कुराए…उन्होंने कहा, ‘मुझे खुद नहीं पता.’ जेसन ने कहा कि ये बातचीत बहुत ही प्यारी थी.

Next Article

Exit mobile version