JK Rowling Death Threat: रुश्दी का सपोर्ट करने पर हैरी पॉटर की लेखिका को मिली धमकी, अगला नंबर तुम्हारा

JK Rowling Death Threat: हैरी पॉटर की लेखिका जेके राउलिंग ने सलमान रुशदी पर हुए हमले की एक ट्वीट के जरिए निंदा की. रुश्दी का समर्थन करने पर अब उन्हें अपने ट्वीट के लिए जान से मारने की धमकी मिल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 9:33 PM

JK Rowling Death Threat: मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर हुए चाकू से हमले के बाद कई लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं. वहीं, हैरी पॉटर (Harry Potter) की लेखिका जेके राउलिंग ने भी सलमान रुशदी पर हुए हमले की एक ट्वीट के जरिए निंदा की. विश्व प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी का समर्थन करने पर अब उन्हें अपने ट्वीट के लिए जान से मारने की धमकी मिल रही है.

अगला नंबर आपका

दरअसल, 57 वर्षीय लेखिका जेके राउलिंग ने सलमान रुश्दी पर हमले के बाद ट्विटर पर लिखा था कि इस तरह की घटना से वह काफी आहत हैं. उम्मीद करती हूं कि उपन्यासकार जल्द ठीक हो जाएंगे. हैरी पॉटर की लेखिका के इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा, चिंता मत करिए, अगला नंबर आपका है. जिस ट्विटर हैंडल से राउलिंग को धमकी दी गई है. उसने सलमान रुश्दी पर हमला करने वाले शख्स हादी मतार की प्रशंसा की है. उसने लिखा है कि यह शिया योद्धा व क्रांतिकारी है.

राउलिंग ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया

हैरी पॉटर की लेखिका जेके राउलिंग ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इस धमकी के बाद राउलिंग के समर्थन में कई लोगों ने ट्वीट किया. इसके बाद स्क्रीनशॉट साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि आप लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया. धमकी मिलने के बाद जेके राउलिंग ने ट्विटर को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने ट्विटर को टैग करते हुए लिखा, ये आपकी गाइडलाइंस हैं, ना? इसके बाद उन्होंने हिंसा और आतंकवाद पर ट्विटर की गाइडलाइंस को भी साझा किया है.

सलमान रुश्दी की हालत में सुधार

इधर, सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, भारतीय मूल के उपन्यासकार और लेखक सलमान रुश्दी की सेहत को लेकर थोड़ी राहत की खबर आ रही है. ताजा जानकारी के अनुसार, सलमान रुश्दी को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और फिलहाल वह बातचीत करने में सक्षम हो गए हैं. मालूम हो कि उन पर न्यूयॉर्क में चाकू से हमला किया गया था. यह हमला तब हुआ था, जब वह एक कार्यक्रम में भाषण देने जा रहे थे. हमलावर ने उन पर चाकू से कई वार किए. पुलिस ने तुरंत हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था, उसकी पहचान हादी मतार के रूप में हुई थी.

Also Read: Multiplex Popcorn Price: पीवीआर के चेयरमैन ने बताया, मल्टीप्लेक्स में पॉपकॉर्न इतना महंगा क्यों?

Next Article

Exit mobile version