Loading election data...

बाइडेन का सेना वापसी का फैसला गलत, सबसे निचले स्तर पर अप्रूवल रेटिंग, जानिए लोगों ने किसे माना सबसे बड़ा दोषी

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाइडेन के फैसले से अप्रूवल रेटिंग में जबरदस्त कमी आई है. अपनी विदेश नीति के कारण भी बाइडेन को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अप्रूवल रेटिंग के मामले में अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के बाद बाइडेन अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी हैं.

By Contributor | September 3, 2021 12:02 PM

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पूरी दुनिया में निंदा हो रही है. बाइडेन के इस फैसले ने उनकी अप्रूवल रेटिंग में भी कमी आ गई है. वहीं, अपनी विदेश नीति के कारण भी बाइडेन को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अप्रूवल रेटिंग के मामले में अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के बाद बाइडेन अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गयी हैं.

56 फीसदी ने बाइडन की विदेश नीति की आलोचना की: दो एजेंसियों के कराए गए पोल में करीब 56 फीसदी अमेरिकी लोगों ने जो बाइडन की विदेश नीति को गलत बताया है. इस कारण अमेरिकी राष्ट्रपति के अप्रूवल रेटिंग में 43 फीसदी की कमी आई है. 70 फीसदी से ज्यादा लोगों का कहना है कि अफगानिस्तान मिशन में अमेरिका नाकामयाब हुआ है. हालत ये हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन अपने सबसे निचले स्तर पर हैं.

बाइडन से कई रिपब्लिकन भी हैं नाराज: राष्ट्रपति जो बाइडेन से सिर्फ अमेरिका के लोग ही नाराज नहीं हैं. उनकी अपनी पार्टी यानी रिपब्लिकन पार्टी के लोग भी नाराज हैं. 73 फीसदी रिपब्लिकन उनकी विदेश नीति को गलत ठहरा रहे हैं. राजनेताओं के अलावा बाइडेन से सेना के पूर्व अधिकारी भी नाराज हैं. उनकी नीति का सेना के कई पूर्व अधिकारियों ने भी विरोध किया है.

बाइडेन के अलावा इन्हें भी लोगों ने ठहराया जिम्मेदार: दो एजेंसियों के सर्वे में लोगों ने बाइडेन के अलावा अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों को भी अफगान में नाकामी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. अमेरिका के लोग पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश 36 फीसदी जिम्मेदार मान रहे हैं. वहीं, बराक ओबामा को 15 फीसदी और डोनाल्ड ट्रंप 12 फीसदी जिम्मेदार मान रहे हैं.

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों के हटते ही एक बार फिर तालिबान काबिज हो गया है. 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर फिर से कब्जा कर किया. इसके 15 दिनों के अंदर अमेरिका ने अपने सभी सैनिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकाल लिया.

Also Read: जेइइ मेंस में गड़बड़ी, 19 जगहों पर सीबीआइ की रेड, 30 पोस्ट डेटेड चेक, 25 लैपटॉप समेत मिले ये सामान

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version