Joe Biden Pardon: शासन के आखिरी दिन बाइडेन का बड़ा फैसला, डॉक्टर फाउची समेत इन लोगों को दी माफी

Joe Biden Pardon: राष्ट्रपति जो बाइडन ने डॉ. एंथनी फाउसी, सेवानिवृत्त जनरल मार्क मिली और अमेरिकी संसद भवन पर 6 जनवरी 2021 को हुए हमले की जांच करने वाली ‘हाउस कमेटी’ के सदस्यों को क्षमादान दे दिया है.

By Pritish Sahay | January 20, 2025 9:17 PM

Joe Biden Pardon: अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन बड़ा फैसला लिया. उन्होंने जनरल मार्क मिली, डॉ. एंथनी फौसी समेत कई और लोगों को माफी दे दी है. उन्होंने इनपर लगे आरोपों को राजनीतिक से प्रेरित करार देते हुए उन्हें माफी दी. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वो अपने क्षमा करने के लिए संवैधानिक अधिकार के तहत जनरल मार्क ए. मिल्ली, डॉ. एंथनी एस. फौसी, कांग्रेस के सदस्यों और कर्मचारियों को माफी दे रहे हैं.

ट्रंप कर सकते थे इन लोगों पर कार्रवाई

मीडिया हाउस सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अपने राष्ट्रपति रहते बाइडेन इन लोगों को क्षमादान देने पर विचार कर रहे थे. उन्हें इस बात की चिंता थी कि ट्रंप पदभार ग्रहण करने के बाद अपने आलोचकों पर मुकदमा चला सकते हैं. उनके मुताबिक ट्रंप ने अपने शत्रुओं की सूची में ऐसे लोगों को शामिल किया है, जिन्होंने राजनीतिक रूप से उनका विरोध किया है या 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में उनकी हार को पलटने के उनके प्रयास में अड़चन डाले थे. इसके अलावा वैसे लोग जो 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी संसद भवन पर धावा बोले जाने में ट्रंप की भूमिका के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराने की मांग की थी.

ट्रंप ने अपने मंत्रिमंडल में ऐसे लोगों को नामित किया है जिन्होंने चुनाव में उनका समर्थन किया था तथा जिन्होंने उनके खिलाफ जांच के प्रयासों में शामिल लोगों को दंडित करने का वादा किया है. बाइडन ने एक बयान में कहा कि ‘इन क्षमादान को जारी करने को किसी व्यक्ति की ओर से किसी गलत कार्य में लिप्त होने की स्वीकृति के रूप में नहीं माना जाना चाहिए, न ही इसे किसी अपराध के लिए दोष स्वीकार करने के रूप में समझा जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि ‘हमारा राष्ट्र इन लोक सेवकों के प्रति, अपने देश के लिए उनकी अथक प्रतिबद्धता को लेकर कृतज्ञ है.’

जाने माने इम्यूनोलॉजिस्ट डॉ. फाउची कोविड-19 महामारी के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रमुख सलाहकार थे. वो 40 सालों तक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिजीज के निदेशक रह चुके हैं. कोरोना महामारी के दौरान फेस मास्क जैसे उपायों को बढ़ावा देने और वायरस को लेकर निराधार दावों को खारिज करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा था. मार्क मिली, संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के पूर्व अध्यक्ष हैं और उन्होंने ट्रंप को फासीवादी कहा था. 6 जनवरी 2021 की घटना के संबंध में ट्रंप के आचरण का विस्तृत विवरण उन्होंने ही दिया था.

Also Read: Donald Trump: अमेरिका में आज से ट्रंप ‘राज’, सेरेमनी में एस जयशंकर हुए शामिल, पीएम मोदी ने दिया खास संदेश

Next Article

Exit mobile version