US presidential Election: जो बाइडन ने डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर जीत की बधाई दी

US presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत में जो बाइडन ने सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर बल दिया.

By Aman Kumar Pandey | November 7, 2024 9:29 AM
an image

US presidential Election: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार 7 नवंबर को नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हें जीत की बधाई दी. राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय और आवास व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी. व्हाइट हाउस ने कहा कि बाइडन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी फोन पर बात की और उन्हें उनके ऐतिहासिक अभियान के लिए बधाई दी.

इसे भी पढ़ें: कमला हैरिस ने स्वीकार की हार, डोनाल्ड ट्रंप को शांति से सत्ता सौंपने का वादा

ट्रंप के साथ बातचीत में बाइडन ने सुचारू रूप से सत्ता का हस्तांतरण सुनिश्चित करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा देश को एकजुट करने के लिए काम करने के महत्व पर बल दिया. व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को व्हाइट हाउस में उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया. कल राष्ट्रपति जो बाइडन चुनाव परिणामों और सत्ता के हस्तांतरण की प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे.’’

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने 132 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराया, 4 साल बाद चुनाव जीत रचा इतिहास

ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान टीम के संचार निदेशक स्टीवन चेउंग ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति जो बाइडन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई देने के लिए फोन किया और वर्तमान प्रशासन और आगामी प्रशासन के बीच एक सहज सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस आने का निमंत्रण दिया. राष्ट्रपति ट्रंप बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जो शीघ्र होगी और उन्होंने फोन पर हुई इस बातचीत की बहुत सराहना की.’’

इसे भी पढ़ें: अंतिम यात्रा पर निकली शारदा सिन्हा, गुलबी घाट में होगा अंतिम संस्कार

भाषा के इनपुट के साथ 

Exit mobile version