इससे पहले भी लड़खड़ाकर गिर चुके हैं 80 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जानें इस बार क्या हुआ

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 80 साल के हैं और वे अमेरिका के इतिहास में सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं. जानें इस बार कैसे लड़खड़ाकर गिरे अमेरिकी राष्ट्रपति

By Amitabh Kumar | June 2, 2023 10:35 AM
undefined
इससे पहले भी लड़खड़ाकर गिर चुके हैं 80 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जानें इस बार क्या हुआ 7

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिकी वायु सेना अकादमी के एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर लड़खड़ाकर गिर गये जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, इस दौरान उन्हें कोई चोट नहीं आयी. बाइडन ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि वह रेत के एक बैग से टकरा गये थे.

इससे पहले भी लड़खड़ाकर गिर चुके हैं 80 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जानें इस बार क्या हुआ 8

बताया जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति कोलोराडो स्प्रिंग्स में वायु सेना अकादमी के मंच पर स्नातकों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे और वह जब अपनी सीट की तरफ जाने के लिए मुड़े, तभी वह लड़खड़ाकर गिर गये. इसके बाद वायु सेना के एक अधिकारी और अमेरिका खुफिया सेवा के दो सदस्यों ने उन्हें उठाया और सीट की तरफ जाने में उनकी मदद की. राष्ट्रपति के गिरने से कार्यक्रम में मौजूद लोग चिंतित होकर उनकी ओर देखने लगे.

इससे पहले भी लड़खड़ाकर गिर चुके हैं 80 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जानें इस बार क्या हुआ 9

आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 80 साल के हैं और वे अमेरिका के इतिहास में सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस लौटने के बाद मीडिया से बात की और कहा कि मैं रेत के बैग से टकरा गया था.

इससे पहले भी लड़खड़ाकर गिर चुके हैं 80 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जानें इस बार क्या हुआ 10

बताया जा रहा है कि मंच पर टेलीप्रॉम्प्टर को सहारा देने के लिए रेत के दो काले बैग रखे गये थे. ये टेलीप्रॉम्प्टर बाइडन और कार्यक्रम के अन्य वक्ताओं द्वारा इस्तेमाल किये जाने थे. व्हाइट हाउस के संचार निदेशक बेन लाबोल्ट ने घटना के बाद ट्वीट किया, वह (बाइडन) ठीक हैं. मंच पर रेत से भरा एक बैग रखा हुआ था.

इससे पहले भी लड़खड़ाकर गिर चुके हैं 80 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जानें इस बार क्या हुआ 11

यहां चर्चा कर दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के लड़खड़ाने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं और इससे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उनकी उम्र व सेहत को लेकर लगातार प्रश्न उठाते रहे हैं कि क्या बाइडन देश के शीर्ष पद पर आसीन होने के लिए स्वस्थ हैं. बाइडन कह चुके हैं कि वह 2024 के चुनाव में भी किस्मत आजमाना चाहते हैं.

इससे पहले भी लड़खड़ाकर गिर चुके हैं 80 साल के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जानें इस बार क्या हुआ 12

अमेरिकी राष्ट्रपति के निजी चिकित्सक डॉ. केविन ओकोनोर ने फरवरी में उनकी जांच के बाद कहा था कि बाइडन 80 साल के स्वस्थ और फुर्तीले व्यक्ति हैं, जो राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों को कुशलता से निभाने के लिए एकदम ठीक हैं.

Exit mobile version