Loading election data...

Joe Biden Inauguration 2021 : अमेरिका में नये राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से पहले कोर्ट में बम की धमकी

अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले यूएस के सुप्रीम कोर्ट में बम होने की धमकी मिली है. इस खबर के बाद तुरंत कोर्ट परिषर का खाली करवा दिया गया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में बम होने की धमकी मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 9:37 PM
an image

अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह से पहले यूएस के सुप्रीम कोर्ट में बम होने की धमकी मिली है. इस खबर के बाद तुरंत कोर्ट परिषर का खाली करवा दिया गया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट में बम होने की धमकी मिली है.

खबर मिलने के बाद तुरंत बम निरोधक दस्ता पहुंचा और पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया. कोर्ट परिषर को खाली करवा लिया गया है और पूरे इलाके में अभियान चलाया जा रहा है. यह सूचना कहां से मिली इसकी जानकारी अबतक नहीं मिली है. जो बाइडेन के शपथ ग्रहण को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

Also Read: Joe Biden Inauguration 2021 : सबसे युवा सीनेटर रहे जो बाइडेन दो बार नहीं बन पाये थे अमेरिका के राष्ट्रपति

तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. डोनाल्ड ट्रंप इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं. अंतिम बार राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस से विदा लेते हुए फ्लोरिडा स्थित अपने स्थायी आवास ‘मार-आ-लागो एस्टेट’ के लिए विमान से रवाना हो गये.

Also Read: भारतीय मूल का यह व्यक्ति लिख रहा है दुनिया के सबसे ताकतवर व्यक्ति की स्पीच, पढ़ें भारत के किस शहर से है कनेक्शन

ट्रंप ने कहा कि यह एक अतुल्य चार साल का कार्यकाल रहा. हमने एक साथ काफी काम पूरा किया. मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. आपके प्रयास के लिए धन्यवाद. लोगों को पता नहीं है कि इस परिवार ने कितनी मेहनत की. ट्रंप (74) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह बाइडन के राष्ट्रपति और कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे.

Exit mobile version