Joe Biden : ‘हंटर’ को डोनाल्ड ट्रंप का खौफ! जाते-जाते बेटे के मोह में पड़ गए जो बाइडेन

Joe Biden : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने बेटे को लेकर आखिर क्या फैसला लिया? क्या वे डोनाल्ड ट्रंप से डर गए हैं? जानें क्या है पूरा मामला.

By Amitabh Kumar | December 2, 2024 9:06 AM

Joe Biden : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जाते-जाते एक ऐसा फैसला लिया है जो सवालों के घेरे में उन्हें खड़ा कर रहा है. दरअसल, बाइडेन ने अवैध तरीके से बंदूक रखने और टैक्स चोरी के मामले में अपने बेटे को माफी दे दी है. सवाल माफी का नहीं है, बल्कि सवाल उनके वादे का है. वह पहले ये कह चुके थे कि अपने परिवार को लाभ पहुंचाने के लिए अपनी शक्तियों का इस्तेमाल वे नहीं करेंगे.

राष्ट्रपति बाइडेन ने क्या दी सफाई ?

इस संबंध में राष्ट्रपति बाइडेन ने एक बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि मैंने बेटे हंटर को माफी दे दी है. मैंने राष्ट्रपति का कार्यभार संभालते वक्त कहा था कि न्याय विभाग के फैसलों में दखल नहीं दूंगा. मैंने अपना ये वादा काफी हद तक निभाया भी है, लेकिन मैंने देखा कि मेरे बेटे को टरगेट किया जा रहा है. गलत तरीके से उस पर मुकदमा चलाया गया. मेरे बेटे पर लगाए गए सारे आरोप राजनीति से प्रेरित थे.

Read Also : काश पटेल ने डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में बेचा टीशर्ट इनाम में मिला FBI डायरेक्टर का पद

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तोड़ा अपना वादा?

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले कहा था कि वह अपने बेटे को माफ नहीं करेंगे. डेलावेयर और कैलिफोर्निया में दो मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद उसकी सजा कम नहीं करेंगे. उनके द्वारा यह कदम हंटर बिडेन को सजा मिलने के कुछ सप्ताह पहले उठाया गया है. नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में लौटने से दो महीने से भी कम समय के पहले यह फैसला लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version