अमेरिका एक और शीतयुद्ध नहीं चाहता, दुनिया आज बदलाव के बिंदु पर खड़ी है, जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र में कहा
जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया आज इतिहास में एक बदलाव के बिंदु पर खड़ी है. आज दुनिया को कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकार हनन के मुद्दों पर सहयोगात्मक रुख अख्तियार करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह घोषणा की कि अमेरिका एक और शीतयुद्ध नहीं चाहता है. उन्होंने चीन का नाम लिये बिना कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव पूरे विश्व के लिए चिंता की बात है.
जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया आज इतिहास में एक बदलाव के बिंदु पर खड़ी है. आज दुनिया को कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकार हनन के मुद्दों पर सहयोगात्मक रुख अख्तियार करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.
Also Read: बच्चों के वैक्सीन का थर्ड फेज ट्राॅयल पूरा, अगले सप्ताह डीसीजीआई को आंकड़े सौंपेगा भारत बायोटेक
जो बाइडेन ने अपने संबोधन में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह यह मानते हैं कि अपने लोगों की बेहतरी के लिए हमें बाकी दुनिया के साथ भी गहराई से जुड़ना चाहिए. बाइडन ने कहा कि हमने अफगानिस्तान में 20 साल से चल रहे संघर्ष को खत्म कर दिया है.
उन्होंने कहा हमने एक बेहतर दुनिया के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन सहित कई अन्य चुनौतियों का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान के साथ साझेदारी बढ़ायी है.
Posted By : Rajneesh Anand