अमेरिका एक और शीतयुद्ध नहीं चाहता, दुनिया आज बदलाव के बिंदु पर खड़ी है, जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र में कहा

जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया आज इतिहास में एक बदलाव के बिंदु पर खड़ी है. आज दुनिया को कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकार हनन के मुद्दों पर सहयोगात्मक रुख अख्तियार करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2021 10:53 PM
an image

संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह घोषणा की कि अमेरिका एक और शीतयुद्ध नहीं चाहता है. उन्होंने चीन का नाम लिये बिना कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव पूरे विश्व के लिए चिंता की बात है.

जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया आज इतिहास में एक बदलाव के बिंदु पर खड़ी है. आज दुनिया को कोविड-19 महामारी, जलवायु परिवर्तन और मानवाधिकार हनन के मुद्दों पर सहयोगात्मक रुख अख्तियार करते हुए आगे बढ़ना चाहिए.

Also Read: बच्चों के वैक्सीन का थर्ड फेज ट्राॅयल पूरा, अगले सप्ताह डीसीजीआई को आंकड़े सौंपेगा भारत बायोटेक

जो बाइडेन ने अपने संबोधन में अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि वह यह मानते हैं कि अपने लोगों की बेहतरी के लिए हमें बाकी दुनिया के साथ भी गहराई से जुड़ना चाहिए. बाइडन ने कहा कि हमने अफगानिस्तान में 20 साल से चल रहे संघर्ष को खत्म कर दिया है.

Also Read: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इन बच्चों को नहीं देना होगा रजिस्ट्रेशन और एग्जामिनेशन फीस,CBSE की घोषणा

उन्होंने कहा हमने एक बेहतर दुनिया के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन सहित कई अन्य चुनौतियों का सामना करने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान के साथ साझेदारी बढ़ायी है.

Posted By : Rajneesh Anand

Exit mobile version