18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Joe Biden: पुतिन कर सकते है परमाणु अटैक! बाइडेन ने कहा- ‘ वो मजाक नहीं कर रहे, बन सकता है बड़ा खतरा’

डेमोक्रेटिक सीनेटरियल कैंपेन कमेटी के लिए एक फंडराइज़र कार्यक्रम में, बाइडेन ने कहा कि जब पुतिन सामरिक परमाणु हथियारों या जैविक या केमिकल हथियारों के उपयोग के बारे में बात करते हैं, तब वह मजाक नहीं कर रहे हैं. जो बाइडेन ने कहा "उनकी सेना, आप कह सकते हैं काफी कम प्रदर्शन कर रही हैं.

Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गुरुवार को एक भाषण के दौरान यूक्रेन में रूस के युद्ध में बढ़ोत्तरी पर चेतावनी में परमाणु ‘आर्मगेडन’ की बात की. बाइडेन ने अमेरिकी संस्थानों पर हमले की चेतावनी दी और मीडिया बैरन रूपर्ट मर्डोक के बेटे जेम्स मर्डोक के न्यूयॉर्क घर पर परमाणु हथियारों का उपयोग करने वाले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खतरे की बात की. राष्ट्रपति बाइडेन ने न्यूयॉर्क शहर में एक संबोधन में कहा कि कैनेडी और क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से हमने आर्मगेडन की संभावना का सामना नहीं किया है.

पुतिन का ऑफ-रैंप क्या है?

डेमोक्रेटिक सीनेटरियल कैंपेन कमेटी के लिए एक फंडराइज़र कार्यक्रम में, बाइडेन ने कहा कि जब पुतिन सामरिक परमाणु हथियारों या जैविक या केमिकल हथियारों के उपयोग के बारे में बात करते हैं, तब वह मजाक नहीं कर रहे हैं. जो बाइडेन ने कहा “उनकी सेना, आप कह सकते हैं काफी कम प्रदर्शन कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि पुतिन का ऑफ-रैंप क्या है?

सामरिक परमाणु हथियार पर बोले जो बाइडेन

जो बाइडेन ने कहा कि यह जानना है कि पुतिन एक रास्ता कहां ढूंढता है? साथ ही खुद को इस स्थिति में कहां पाते है जहां वह न केवल चेहरा खो देते है बल्कि रूस के भीतर महत्वपूर्ण शक्ति भी खो देते है. एक पूल रिपोर्ट के अनुसार, बाइडेन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा, “मुझे नहीं लगता कि सामरिक परमाणु हथियार का आसानी से उपयोग करने की क्षमता और आर्मगेडन के साथ समाप्त नहीं होने जैसी कोई चीज है.”

Also Read: Rajasthan Politics: कांग्रेस नेताओं के जवाब देने का समय पूरा, जोशी ने कहा, ‘मुझे तो आज नोटिस मिला’

पुतिन ने दी यूक्रेन में परमाणु इस्तेमाल करने की धमकी

वैसे यूक्रेनी क्षेत्र जिनमें से कुछ रूस पर नियंत्रण नहीं है. इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर रूसी क्षेत्रीय अखंडता को लेकर पश्चिमी देशों में गहरी चर्चा हुई तो वो हमले के लिए तैयार रहे. पुतिन ने कहा, “जो लोग हमें परमाणु हथियारों से ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि हवा भी उनकी दिशा में मुड़ सकती है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें