16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉनसन एंड जॉनसन ने कोविड-19 के सिंगल शॉट वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग के लिए FDA को किया आवेदन

Johnson and johnson, COVID-19, Single shot vaccine : न्यू ब्रंसविक : दुनिया में कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर कई कंपनियां अपने उत्पाद लेकर बाजार में आने को तैयार हैं. अब जॉनसन एंड जॉनसन की जानसेन बायोटेक ने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के पास मंजूरी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है. खास बात है कि यह सिंगल शॉट वैक्सीन है. कंपनी को उम्मीद है कि प्राधिकरण की मंजूरी मिलने के बाद उत्पाद तुरंत उपलब्ध कराया जा सकेगा.

न्यू ब्रंसविक : दुनिया में कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर कई कंपनियां अपने उत्पाद लेकर बाजार में आने को तैयार हैं. अब जॉनसन एंड जॉनसन की जानसेन बायोटेक ने यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) के पास मंजूरी के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है. खास बात है कि यह सिंगल शॉट वैक्सीन है. कंपनी को उम्मीद है कि प्राधिकरण की मंजूरी मिलने के बाद उत्पाद तुरंत उपलब्ध कराया जा सकेगा.

जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के कार्यकारी समिति के उपाध्यक्ष और मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी सह एमडी पॉल स्टॉफल्स ने बताया है कि कोविड-19 की हमारी एकल शॉट वैक्सीन वैश्विक स्तर पर आपातकालीन उपयोग के लिए लोगों की बीमारी के बोझ को कम करने के लिए प्राधिकरण के समक्ष प्रस्तुत है.

साथ ही उन्होंने कहा है कि यह कोरोना महामारी को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. आपातकालीन उपयोग के लिए हमारे खोजी कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत करने पर हम शिपिंग शुरू करने को तैयार हैं.

बताया जाता है कि 90 फीसदी वॉलंटियर्स के शरीर में मात्र 29 दिनों के अंदर इम्यून प्रोटीन बना. इसे न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडी कहा जाता है. वहीं, 57 दिनों में सभी वॉलंटियर्स ने एंटीबॉडी जनरेट की. इम्यून पर इसका असर ट्रायल के पूरे 71 दिनों तक देखा गया.

अमेरिका में बनी फाइजर-बायोएनटेक और मॉर्डना वैक्सीन के साथ-साथ भारत में बनी दोनों वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन के दो शॉट लेना अनिवार्य है. जबकि, जॉनसन एंड जॉनसन का एक शॉट अमेरिका में वैक्सीनेशन की राह आसान कर सकता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें