Justin Trudeau: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा! छोड़ा पार्टी नेता का पद

Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. पार्टी में आंतरिक असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने के उन्होंने यह कदम उठाया है.

By Pritish Sahay | January 6, 2025 10:23 PM

Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा है कि ‘पार्टी की ओर से अगला नेता चुने जाने के बाद मैं पार्टी नेता, प्रधानमंत्री पद पर बना हूं. ट्रूडो ने बताया कि रविवार को ही उन्होंने लिबरल पार्टी के अध्यक्ष से प्रक्रिया शुरू करने के लिए कह दिया था’. देश के नाम संबोधन में ट्रूडो ने अपने इस्तीफे का ऐलान किया है. मीडिया और राजनीतिक गलियारों में काफी पहले ही चर्चा होने लगी थी कि पार्टी में आंतरिक असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने के कारण कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस सप्ताह लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे सकते हैं.

अपने इस्तीफे के बाद ट्रूडो ने कहा कि ‘मैं किसी लड़ाई में आसानी से पीछे नहीं हटता, खासकर जब यह हमारी पार्टी और देश के लिए बहुत अहम हो, लेकिन मैं यह काम इसलिए कर रहा हूं क्योंकि कनाडा के लोगों के हित और लोकतंत्र की भलाई मेरे लिए सर्वोपरि है.’ उन्होंने बताया कि संसद 24 मार्च तक निलंबित रहेगी और इस दौरान लिबरल पार्टी को नया नेता चुनने का समय मिल पाएगा. संसद का सत्र 27 जनवरी को फिर से शुरू होना था. कनाडा के तीनों मुख्य विपक्षी दलों ने कहा कि संसद का सत्र शुरू होने पर वे अविश्वास प्रस्ताव के जरिए लिबरल पार्टी की सरकार गिराने की योजना बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version