प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा ? कनाडा से आ सकती है बड़ी खबर

Justin Trudeau Resignation : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. 8 जनवरी के पहले वे इसकी घोषणा कर सकते हैं.

By Amitabh Kumar | January 6, 2025 8:42 AM

Justin Trudeau Resignation : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस्तीफा दे सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 6 जनवरी को इसकी घोषणा वे कर सकते हैं. लिबरल पार्टी के नेता के रूप में वे इस्तीफा दे देंगे. द ग्लोब एंड मेल ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. सूत्रों ने बताया कि उन्हें स्पष्ट रूप से नहीं पता कि ट्रूडो कब पद छोड़ने का ऐलान करेंगे. बुधवार (8 जनवरी, 2025) को एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कॉकस बैठक से पहले वे ऐसा कर सकते हैं.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो तुरंत अपना पद छोड़ेंगे या नए नेता के चुने जाने तक वेट करेंगे. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक के साथ इस विषय पर चर्चा की है. लेब्लांक क्या अंतरिम नेता और प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालने के इच्छुक हैं? यह सवाल ट्रूडो ने उनसे किया. हालांकि, कुछ सूत्रों का कहना है कि लेब्लांक का इस भूमिका में आना व्यावहारिक नहीं होगा, क्योंकि यह स्थिति कुछ चुनौती पैदा कर सकती है.

ये भी पढ़ें : भारत पर हमला, निशाने पर हिंदू समुदाय, खालिस्तानी वोट के लिए जस्टिन ट्रूडो की साजिश

जस्टिन ट्रूडो ने 2013 में उस वक्त लिबरल पार्टी के नेता की जिम्मेदारी संभाली थी, जब पार्टी गहरे संकट में थी. पहली बार हाउस ऑफ कॉमंस में तीसरे नंबर पर पार्टी चली गई थी. ट्रूडो के नेतृत्व में पार्टी ने धीरे-धीरे अपनी स्थिति को सुधारने का प्रयास किया. 2015 के चुनाव में उसने जबरदस्त वापसी की. हालांकि, वर्तमान समय में लिबरल पार्टी फिर से बेहद मुश्किल दौर में नजर आ रही है. हालिया पोल्स यह संकेत दे रहे हैं कि आगामी अक्टूबर के चुनाव में लिबरल पार्टी को कंजर्वेटिव पार्टी के हाथों कड़ी टक्कर मिल सकती है. पार्टी को हार का सामना भी करना पड़ सकता है.

ट्रूडो यदि पद छोड़ने की घोषणा कर देते हैं तो पार्टी बिना किसी स्थायी मुखिया के हो जाएगी. ट्रूडो के इस्तीफे के बाद तत्काल चुनाव की मांग उठ सकती है. नई सरकार पर अगले चार साल तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से निपटने का दबाव रहेगा, जो 20 जनवरी को शपथ लेने वाली है.

Next Article

Exit mobile version