Kabul Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां एक शिया बहुल इलाके में शुक्रवार तड़के विस्फोट होने से 19 लोगों की मौत हो गयी. विस्फोट में 27 अन्य घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता खालिद जदरान ने धमाके के संबंध में बताया कि दशती बारची इलाके में शुक्रवार सुबह यह विस्फोट हुआ. बताया जा रहा है कि जहां धमाका हुआ उस क्षेत्र में अधिकतर अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग रहते हैं.
Kabul security dept spox says initial reports indicate 19 people dead & 27 injured in explosion at Kaj educational center in PD13 of Kabul. Explosion occurred around 7:30am when students came to center to take exam. Sources said it was a suicide attack: Afghanistan's TOLOnews
— ANI (@ANI) September 30, 2022
विस्फोट की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. यहां चर्चा कर दें कि तालिबान के अगस्त 2021 में देश की बागडोर अपने हाथ में ली थी. इसके बाद से उसके बड़े प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट ग्रुप ने दशती बारची इलाके में कई बार हजारा समुदाय को निशाना बनाया है. गृह मंत्रालय में तालिबान द्वारा नियुक्त प्रवक्ता अब्दुल नफी टकोर ने पहले कहा था कि हमारे दलों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है.
भाषा इनपुट के साथ