Kalawa Raksha Sutra : शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काटा, मचा बवाल

Kalawa Raksha Sutra : दक्षिण अफ्रीका में शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काटा. इसके बाद समुदाय ने कार्रवाई की मांग की है. जानें पूरा मामला.

By Amitabh Kumar | February 4, 2025 10:04 AM
an image

Kalawa Raksha Sutra : दक्षिण अफ्रीका में एक शिक्षक ने कथित तौर पर एक हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काट दिया. इसके बाद से बवाल मचा हुआ है. हिंदू समुदाय ने इसे असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना करार दिया है. घटना क्वाजुलु-नताल प्रांत के ड्रेकेंसबर्ग सेकेंडरी स्कूल में हुई. घटना कुछ दिन पहले हुई, लेकिन हिंदू समुदाय में रोष अबतक है. दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा (एसएएचएमएस) ने शिक्षक द्वारा हिंदू छात्रा की कलाई से कथित तौर पर पवित्र कलावा काटे जाने के बाद शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.

शिक्षक का दावा था कि स्कूल सांस्कृतिक या धार्मिक प्रतीकों को पहनने की अनुमति नहीं देता है. हिंदू महासभा ने एक प्रेस बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि एक शिक्षक द्वारा हिंदू छात्रा का कलावा काटने की हम निंदा करते हैं. यह काम असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. संगठन की मांग पर क्या कार्रवाई की गई, इस संबंध में जानकारी अबतक सामने नहीं आई है. दक्षिण अफ्रीका की इस घटना को लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर रिएक्ट भी कर रहे हैं.

Kalawa raksha sutra : शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काटा, मचा बवाल 2

कलावे का धार्मिक महत्व क्या है?

हिंदू धर्म में कलावे को रक्षा सूत्र के रूप में लोग बांधते हैं. धर्म में ऐसी मान्यता है कि किसी भी पूजा के बाद कलावा बांधने से ईश्वर की पूर्ण कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं, कलावे का लाल रंग पॉजिटिव एनर्जी देता है. यही वजह है कि कलावा के रूप में बांधा जाने वाला लाल धागा शरीर और मस्तिष्क के लिए हमेशा अच्छा माना जाता है.

कलावा बांधने के नियम क्या हैं?

शास्त्रों में यह भी जानकारी दी गई है कि किस हाथ में कलावा बांधना शुभ होता है. पुरुषों और कुंवारी लड़कियों के दाहिने हाथ में कलावा बांधने को शुभ माना जाता है. वहीं, विवाहित महिलाओं का बांए हाथ में कलावा बांधने की बात कही गई है.

Exit mobile version