29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमला हैरिस की आर्थिक नीति आपदा- डोनाल्ड ट्रंप

US Presidential Election: डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर जमकर निशाना साधा.

US Presidential Election: उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आर्थिक नीतियों को “आपदा” बताते हुए रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार 1 नवंबर को कहा कि चुनाव जीतने के बाद वे एक बिल्कुल नया “आर्थिक चमत्कार” शुरू करेंगे. ट्रम्प ने अमेरिकी निर्माण, अमेरिकी खरीद और अमेरिकी को काम पर रखने का वादा किया. मिशिगन के डेट्रोइट में एक अभियान रैली में ट्रंप ने कहा, “हम कमला की आर्थिक आपदा को समाप्त करेंगे और एक बिल्कुल नया आर्थिक चमत्कार शुरू करेंगे.” ट्रंप ने कहा आगे कहा कि कमला हैरिस के असफल आर्थिक एजेंडे ने हाल ही में लगभग 30,000 निजी क्षेत्र की नौकरियों को खत्म कर दिया है, और पिछले कुछ समय में लगभग 50,000 विनिर्माण नौकरियों (manufacturing jobs) को खत्म कर दिया है. आपने 50,000 विनिर्माण नौकरियां खो दीं.

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाई गई

कमला एक कट्टरपंथी वामपंथी मार्क्सवादी हैं: डोनाल्ड ट्रंप

पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि कमला हैरिस की “राष्ट्र को बर्बाद करने वाली नीतियों के तहत, अमेरिकी कर्मचारी पूरी तरह डूब रहे हैं. आप डूब रहे हैं.  ट्रंप ने कहा ने कहा “कमला एक कट्टरपंथी वामपंथी मार्क्सवादी हैं, जिन्हें पागल बर्नी सैंडर्स और खुद पोकाहोंटस से भी बदतर माना जाता है. उन्होंने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया. वह पुलिस को निधि देने के आंदोलन की मूल निर्माता थीं. जो कोई भी एक सप्ताह के लिए भी पुलिस को निधि देना चाहता है, वह संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के योग्य नहीं है.”

इसे भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने शुरू की लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया

ट्रम्प ने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने का वादा किया

उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप ने वादा करते हुए कहा, “मैं यूक्रेन में युद्ध को समाप्त कर दूंगा. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो कभी शुरू नहीं होता. मैं मध्य पूर्व में अराजकता को रोकूंगा. 7 अक्टूबर को ऐसा कभी नहीं होता. और मैं तीसरे विश्व युद्ध को होने से रोकूंगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें