13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kash Patel : एक गुजराती अमेरिकियों पर भारी! डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को क्यों बनाया नया FBI डायरेक्टर, जानें

Kash Patel : काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का अगला डायरेक्टर घोषित किया गया है. गुजरात से उनका खास कनेक्शन हैं. जानें डोनल्ड ट्रंप ने उन्हें क्यों चुना.

Kash Patel : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर सबको चौंकाया है. उन्होंने अपने कट्टर वफादार काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का अगला डायरेक्टर घोषित किया है. वे एफबीआई और अन्य सरकारी एजेंसियों पर सवाल उठा चुके हैं.

कौन हैं काश पटेल ?

काश पटेल का जन्म 25 फरवरी, 1980 को गार्डन सिटी, न्यूयॉर्क में हुआ. गुजराती भारतीय के घर उनका जन्म हुआ. पटेल ने रिचमंड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया है. बाद में पेस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिस डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की. 44 वर्षीय पटेल को कानून की काफी जानकारी है. उनके करियर में एक अहम मोड़ तब आया जब वे पूर्व हाउस इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष डेविन नून्स के सहयोगी बन गए.

एफबीआई के तीखे आलोचक रहे हैं काश पटेल

काश पटेल एफबीआई के मुखर आलोचक रहे हैं. उन्होंने एजेंसी से खुफिया जानकारी जुटाने की भूमिका छीनने और ट्रंप के एजेंडे का समर्थन करने से इनकार करने वाले कर्मचारियों को हटाने की बात कही. उनके नामांकन को सीनेट डेमोक्रेट और कुछ रिपब्लिकन द्वारा विरोध का सामना करना पड़ सकता है. ये लोग ट्रंप के प्रति उनकी वफादारी और एफबीआई पर उनके विचारों को लेकर चिंतित हैं. पटेल का एक इंटरव्यू 2023 में आया था. इसमें उन्होंने कहा था कि एफबीआई से खुफिया जानकारी जुटाने की भूमिका छीन ली जानी चाहिए. एफबीआई के मुख्यालय, हूवर बिल्डिंग को बंद कर दिया जाना चाहिए. इसे ‘डीप स्टेट के म्यूजियम’ में बदल दिया जाना चाहिए.

Read Also : Tulsi Gabbard : कौन हैं तुलसी गबार्ड ? हिंदू महिला जिन्हें डोनाल्ड ट्रंप ने दी अहम जिम्मेदारी

डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को लेकर क्या कहा?

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार रात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रहा है कि कश्यप ‘काश’ पटेल एफबीआई के अगले डायरेक्टर के रूप में काम करेंगे. वे एक शानदार वकील, जांचकर्ता और ‘अमेरिका फर्स्ट’ फाइटर हैं. इन्होंने भ्रष्टाचार को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई है. न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों की रक्षा करने के लिए उन्होंने खास काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें