Kazan Attack Video : रूस के कजान में 9/11 जैसा हमला, किलर ड्रोन से यूक्रेन ने किया अटैक, देखें वीडियो
Kazan Attack Video : रूस के कजान में 9/11 की तरह हमला किया गया. हमले का वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि ड्रोन से हमले को अंजाम दिया गया है.
Table of Contents
Kazan Attack Video : रूस के कजान में तीन इमारतों पर हमला किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कजान शहर पर हमला कुल 8 ड्रोन से किया गया. इस चौंकाने वाली घटना का वीडियो भी सामने आया है. हमला अमेरिका के 9/11 अटैक जैसा किया गया.
कजान के एयरपोर्ट पर विमानों के उड़ान पर हमले का असर पड़ा है. खबरों की मानें तो यूक्रेन की ओर से यह हमला किया गया है. इसके बाद कजान हवाई अड्डे ने विमान के लैंडिंग और टेकऑफ को रोक दिया.
कजान में 8 ड्रोन से हमले
कजान में ड्रोन से किए गए हमले के बाद बिल्डिंग खाली करवाई गई. रूसी सरकारी समाचार एजेंसियों ने मॉस्को से लगभग 500 मील (800 किमी) पूर्व में स्थित शहर कजान में एक आवासीय परिसर पर ड्रोन हमले की सूचना दी. TASS एजेंसी ने कहा कि 8 ड्रोन से हमले किए गए हैं.
Read Also : Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी
कजान हमले का वीडियो आया सामने
रूस के न्यूज एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रूस की बाजा टेलीग्राम चैनल ने वीडियो जारी किया है. वीडियो में हवा में एक ड्रोन की तरह की चीज नजर आ रही है. यह बाद में एक ऊंची बिल्डिंग से टकरा जाती है. टकराने के बाद आग का गोला बनता दिख रहा है.
अमेरिका में हुआ था 9/11 हमला
अमेरिका में 2001 में आतंकियों ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर इसी तरह हमले किए थे. आतंकियों ने इस हमले को अंजाम देने के लिए 4 प्लेन हाईजैक किए थे. इनमें से 3 प्लेन एक-एक कर अमेरिका की 3 खास इमारतों में क्रैश करवाए गए थे. इस हमले को आज भी 9/11 के रूप में लोग याद करते हैं. इस दिन पहला क्रैश 8 बजकर 45 मिनट पर हुआ. बोइंग 767 तेज रफ्तार से वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर टकराया. 18 मिनट बाद एक दूसरा बोइंग 767 बिल्डिंग के साउथ टॉवर से टकराता नजर आया.