Kentucky Tornadoes: अमेरिका में तूफान से भारी तबाही, घर जमींदोज, गाड़ियां पलटी, 70 से ज्‍यादा की गई जान

Kentucky Tornadoes: अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह इतिहास का सबसे बड़ा तूफान है. जो तस्‍वीरें आ रहीं हैं उसमें तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2021 9:22 PM

Kentucky Tornadoes: अमेरिका के आर्कंसास, मिसौरी, टेनेसी, केंटकी, इलिनोइस समेत कई राज्यों में तूफान ने भारी तबाही मचायी है. इसकी चपेट में आने से 70 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. तूफान की चपेट में आने से आर्कंसास का एक नर्सिंग होम और दक्षिणी इलिनोइस में अमेजन का एक गोदाम ध्वस्त हो गया है. इसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं, केंटकी के मेफील्ड में एक कारखाना भी क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि जिस समय तूफान आया, उस समय उसमें लगभग 110 लोग थे. सभी लोग वहां फंसे हुए हैं. हमें आशंका है कि हम उनमें से कई लोगों को खो देंगे. वहीं, इलिनोइस में फुटबॉल के एक मैदान की दीवार भी गिर गयी है. तूफान में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है.

एक नजर में तूफान की तबाही

-केंटकी के मेफील्ड में एक कारखाना क्षतिग्रस्त, 110 लोगों के फंसे होने की आशंका

-आर्कंसास, मिसौरी, टेनेसी, केंटकी, इलिनोइस में आपातकाल घोषित

-उत्तरी आर्कंसास के मोनेट मोनोर इलाके में पांच की मौत, 20 लोग फंसे

-इलिनोइस के एडवर्ड्सविले के पास इमरजेंसी वाहन तैनात

-मिसौरी के कुछ हिस्सों में चली 112 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

अमेरिका में केंटुकी राज्य के गवर्नर ने तूफान को लेकर जानकारी दी कि चक्रवातों और खराब मौसम के कारण कम से कम पांच राज्यों में व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. इससे कम से कम 70 लोगों की मौत होने की आशंका है और मृतकों की संख्या बढ़ने के आसार हैं. गवर्नर एंडी बेशिर ने पत्रकारों को बताया कि केंटुकी में 200 मील से अधिक के क्षेत्र में चक्रवात आया और 10 या उससे अधिक काउंटी में मृतकों की संख्या 100 के पार जा सकती है.

Also Read: अमेरिका के केंटकी में बवंडर से 50 लोगों की मौत, अमेजन के गोदाम की छत ढही
मेफील्ड फैक्टरी में करीब 110 लोग मौजूद थे

केंटुकी राज्य के गवर्नर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि यह हमारे राज्य के इतिहास में सबसे विनाशकारी बवंडर है. मेफील्ड में मोमबत्ती बनाने की एक फैक्टरी, इलिनोइस में एक अमेजन कार्यालय और अरकंसास में एक नर्सिंग होम भी चक्रवात की चपेट में आ गए. चक्रवात के समय मेफील्ड फैक्टरी में करीब 110 लोग मौजूद थे. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है और उनके राज्य की मुहलेनबर्ग काउंटी में कम से कम 10 लोगों के मरने की आशंका है तथा बाउलिंग ग्रीन शहर में और उसके आसपास भी अज्ञात संख्या में लोगों की मौत होने की आशंका है.


जो बाइडेन ने कहा

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि यह इतिहास का सबसे बड़ा तूफान है. जो तस्‍वीरें आ रहीं हैं उसमें तबाही का मंजर साफ नजर आ रहा है. कई घर जमींदोज हो गये हैं जबकि सड़क पर गाड़ियां पलटी दिख रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version