खालिदा जिया लंदन पहुंचीं, 7 साल बाद बेटे से मिलकर आंखों में आ गए आंसू, देखें वीडियो

Khaleda Zia Video : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज कराने के लंदन पहुंचीं हैं. यहां उनकी मुलाकात सात साल बाद अपने बेटे और बहू से हुई. जब मां और बेटे मिले तो दोनों भावुक हो गए.

By Amitabh Kumar | January 9, 2025 8:25 AM
an image

Khaleda Zia Video : बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया लंदन गईं हैं. वह इलाज कराने के लिए मंगलवार को लंदन के लिए रवाना हुईं थीं. जिया के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एवं ‘बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ (बीएनपी) की प्रमुख एयर एंबुलेंस से हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुईं.

जिया बुधवार सुबह लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंचीं. यहां उनका अपने बेटे और कार्यवाहक पार्टी अध्यक्ष तारिक रहमान से लगभग 7 साल बाद फिर से मिलना हुआ. बहू डॉ. जुबैदा रहमान ने खालिदा जिया के पैर छूकर उनका स्वागत किया. इसके बाद तारिक रहमान ने व्हीलचेयर पर बैठी अपनी मां को गले लगाया. इस वक्त माहौल भावुक हो गया, क्योंकि कार्यवाहक बीएनपी अध्यक्ष सात साल बाद अपनी मां से मिले. इस मिलन को लेकर यूके बीएनपी के अध्यक्ष एमए मालेक ने कहा, ”यह एक अलग एहसास है. एक ऐसा पल जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. केवल वे ही लोग वास्तव में इस वक्त को अनुभव कर सकते हैं जो लंबे समय से मां से दूर रहे हों.”

खालिदा जिया को लंदन पहुंचने में क्यों हुई देरी?

dhakatribune.com की खबर के अनुसार, ब्रिटेन पहुंचने पर पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को इलाज के लिए सीधे लंदन क्लिनिक ले जाया गया. तारिक रहमान खुद गाड़ी चलाकर हीथ्रो एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचे. इस दौरान एयरपोर्ट क्षेत्र बीएनपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के नारों से गूंज उठा. हीथ्रो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तारिक रहमान, उनकी पत्नी डॉ. जुबैदा रहमान और उनकी बेटी जैमा रहमान ने उनका स्वागत किया. जिया को ले जाने वाली एयर एंबुलेंस तय समय से करीब तीन घंटे देरी से लंदन पहुंची. एयर एंबुलेंस ढाका से 1 घंटे 46 मिनट देरी से रवाना हुई. ऐसा इसलिए क्योंकि खालिदा का काफिला सड़कों पर खड़े बीएनपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच धीमी गति से आगे बढ़ता नजर आया.

ये भी पढ़ें : Khaleda Zia: खालिदा जिया की रिहाई, शेख हसीना की हैं पक्की दुश्मन

कतर के अमीर ने दी खलिदा जिया को विशेष एयर एंबुलेंस

बीएनपी अध्यक्ष के मीडिया विंग के सदस्य शैरूल कबीर खान के अनुसार, लंदन में हवाई अड्डे की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद खालिदा जिया को लंदन क्लिनिक में भर्ती कराया गया. वह और उनके साथ आए लोग सुबह करीब 11 बजे अस्पताल पहुंचे. खालिदा जिया कतर के अमीर द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेष एयर एंबुलेंस से लंदन पहुंचीं. टर्मिनल पर, बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त मोहम्मद हजरत अली खान ने उनका फूलों से स्वागत किया.

Exit mobile version