18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

North Korea : जु ऐ होंगी तानाशाह किम जोंग उन की उत्तराधिकारी ? दूसरी बार पिता के साथ दिखीं

North Korea News : उत्तर कोरिया के एक पुरुष प्रधान समाज होने के मद्देनजर किम अपनी बेटी को अपनी उत्तराधिकारी के रूप में पेश क्यों कर रहे हैं. जानें क्यों उठ रहा है ये सवाल

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बेटी जु ऐ एक बार फिर दुनिया के सामने आयी. खबरों की मानें तो तानाशाह किम जोंग मिसाइल वैज्ञानिकों के साथ बैठक में अपनी बेटी को साथ पहुंचे. यह दूसरी बार था जब उनकी बेटी सार्वजनिक रूप से कहीं नजर आयी और चर्चा का केंद्र बन गयीं. सरकारी मीडिया ने किम की बेटी को सबसे प्यारा संतान बताया है. इस तरह उनकी बेटी के सामने आने के बाद चर्चा तेज हो चली है कि क्या किम जोंग उन अपनी बेटी को उत्तराधिकारी बनाने वाले हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह उत्तर कोरिया के तानाशाह किम की दूसरी संतान जु ऐ है जिसकी उम्र नौ से 10 साल के बीच है. यदि आपको याद हो तो कुछ दिन पहले किम जोंग उन अपनी बेटी के साथ सार्वजनिक रूप से नजर आये थे. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई थी. सरकारी मीडिया ने उनकी तस्वीर जारी की थी. तस्वीरों में वह अपने माता-पिता और अन्य अधिकारियों के साथ अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के परीक्षण स्थल पर पहुंची थी.

किम के हाथ में हाथ डालकर चलती नजर आयी

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बेटी की पिछली बार जो तस्वीर सामने आयी थी उसमें वह सफेद कोट और लाल जूते पहने अपने पिता किम के हाथ में हाथ डालकर चलती नजर आ रही है. वहीं उसके पीछे एक प्रक्षेपण वाहन पर लदी एक विशाल मिसाइल दिख रही है.

Also Read: ‘अमेरिका द्वारा डाली हड्डी खाने वाला जंगली कुत्ता है दक्षिण कोरिया’, किम जोंग उन की बहन का जोरदार हमला
किम की सबसे प्यारी संतान

उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, जु ऐ और किम ने ह्वासोंग-17 आईसीबीएम के प्रक्षेपण में शामिल वैज्ञानिकों, तकनीशियनों, अधिकारियों और अन्य कर्मियों के साथ तस्वीर खिंचवायी है. केसीएनए ने उसे किम की सबसे प्यारी संतान बताया है. कई तस्वीरें भी सामने आयी है जिसमें किम की बेटी लंबा एवं काले फर वाला काला कोट पहने नजर आ रही है और अपने पिता की बांह पकड़े दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें